/newsnation/media/post_attachments/images/2018/06/21/48-ffffrr.jpg)
एमपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल (फाइल फोटो)
गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्यप्रदेश की मौजूदा राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने एक अजीबो-गरीब बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि शहरों में महिलाएं अपने नवजात बच्चों को स्तनपान नहीं कराती क्योंकि उन्हें लगता है इससे उनका फिगर खराब हो जाएगा।
आनंदीबेन ने कहा, 'शहरों में रहने वाली महिलाएं आजकल बच्चों को ब्रेस्टफीडिंग नहीं कराती बल्कि नवजात को बोतल से दूध देती है। उन्हें लगता है ऐसा करने से उनका फिगर खराब हो जाएगा। लेकिन जैसे बोतल एक दिन फूट जाता है वैसे ही उनका नसीब भी एक दिन फूट जाएगा।'
Women in cities these days don't breastfeed babies as they fear their figure will be affected,the baby is fed milk through bottles since birth. As bottles break, one day their 'naseeb'(destiny) will also break: Anandiben Patel,Madhya Pradesh Governor pic.twitter.com/a4AFdJ2nww
— ANI (@ANI) June 21, 2018
उनका यह बयान ऐेसे समय में आया है जब 'गृहलक्ष्मी' नाम की महिला पत्रिका ने मार्च, 2018 में अपने मलयालम एडिशन की कवर स्टोरी ब्रेस्टफीडिंग पर की थी।
मैगज़ीन के कवर पेज पर मलयालम की मशहूर अभिनेत्री गिलू जोज़फ को ब्रेस्टफीडिंग कराते हुए फीचर किया गया था। बच्चे को ब्रेस्टफीड कराते हुए उस तस्वीर के साथ, 'मां केरल को कह दो ना घूरें, हमारा ब्रेस्टफीड करना जरूरी है' की हेडलाइन जुड़ी थी।
इसे भी पढ़ेंः दिलीप घोष के खिलाफ FIR दर्ज, कार्यकर्ताओं के हत्यारों को गोली मारने की कही थी बात
Source : News Nation Bureau