कोरोना संक्रमण को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन घोषित कर दिया गया है. इससे लोगों को परेशानी होने लगी है. लोग सरकार से मदद की गुहार लगा रहे हैं. कुछ लोगों की ट्वीट करने पर मदद की गई है. इस दौरान मध्य प्रदेश के गुना में रहने वाले आशीष जैन ने अपनी बेटी की मदद के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया से मदद मांगी है. आशीष जैन की बेटी राजस्थान के कोटा में रहकर पढ़ाई कर रही है लेकिन वह लॉकडाउन में फंस गई.
यह भी पढ़ेंः पालघर में संतों की हत्या से साधुओं में उबाल, लॉकडाउन के बाद नागाओं से महाराष्ट्र कूच करने की अपील
आशीष जैन ने शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट कर कहा कि उनकी बेटी हॉस्टल में रहती है और बीमार है. उन्होंने अपनी बेटी को घर वापस लाने के लिए मदद की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ेंः साधुओं की हत्या पर भड़के मुख्यमंत्री योगी, उद्धव ठाकरे को किया फोन और...
सिंधिया ने ट्वीट कर कहा, 'प्रिय आशीष, आपसे दूरभाष पर चर्चा के अनुसार, मेरी राजस्थान के उप मुख्यमंत्री, सचिन पायलट से आपकी बिटिया, अंशिका की सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई है. कृपया आप आश्वस्त रहें कि आपकी बेटी की उचित देखभाल की जाएगी और शीघ्र ही उसकी घर वापसी की कोशिश की जा रही है.'
Source : News State