logo-image

By Election : अम्बाह विधान सभा सीट पर मुकाबला त्रिकोणीय, जानें किसका दावा मजबूत

2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश जाटव को को 37343 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नेहा किन्नर को 29796 वोट के साथ दूसरे पायदान पर रहे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी गब्बर सखवार 29715 वोट पर सिमट गए थे.

Updated on: 21 Oct 2020, 07:50 AM

अम्बाह:

मध्य प्रदेश में तीन नवंबर को 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उपचुनाव बेहद दिलचस्प होने वाला है. मुरैना जिले में स्थित अम्बाह विधान सभा सीट पर मुकाबला बेहद ही कड़ा होने वाला है. क्योंकि इस बार फिर नेहा किन्नर चुनावी मैदान में हैं. वह निर्दलिय चुनाव लड़ रही हैं जो पिछली बार दूसरे नंबर पर थीं. दरअसल, प्रदेश में नवंबर 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार कमलेश जाटव ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने नेहा किन्नर को हराया था. कमलेश जाटव ने ज्योतिरादित्या सिंधिया के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया. जिसके बाद यह सीट खाली हो गई. जिस पर 3 नवंबर को मतदान होगा. 

यह भी पढ़ें : By Election : सांवेर विधानसभा सीट पर पहली बार हो रहा है उपचुनाव, जानें इतिहास

2018 विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश जाटव को को 37343 वोट और निर्दलीय प्रत्याशी नेहा किन्नर को 29796 वोट के साथ दूसरे पायदान पर रहे. वहीं बीजेपी प्रत्याशी गब्बर सखवार 29715 वोट पर सिमट गए थे. बता दें कि पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के सत्यप्रकाश सखवार विधायक चुने गए थे.

यह भी पढ़ें : By Election : दिमनी विधानसभा सीट पर बीजेपी का रहा वर्चस्व, जानें इतिहास

अंबाह में 2013 और 2008 के नतीजे
मुरैना की अंबाह विधानसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए सुरक्षित है. 2013 के चुनाव में बीएसपी के सत्यप्रकाश सखवार को 49574 मत हासिल हुए थे. उन्होंने बीजेपी के उम्मीदवार बंसीलाल को हराया था. जबकि इस सीट पर कांग्रेस के अमर सिंह तीसरे स्थान पर रहे थे. 2008 में बीजेपी के कमलेश जाटव ने 29,156 वोटों से जीत हासिल की थी.