Amarkantak Express: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से बड़ी खबर सामने आई है. यहां अमरकंटक एक्सप्रेस में आग लग गई है. कोच से उठने वाली आग की लपटें और धुएं के गुबार को देखकर यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. आग को देख यात्री अपनी जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदकर भागने लगे. जानकारी के अनुसार आग एसी कोच के निचले हिस्से में लगी. हादसा मिसरोद और मंडीदीप स्टेशन के बीच हुआ. आग की सूचना पर पहुंचे रेल कर्मियों ने फायर इस्टिंग्यूशर को बुझाया. हालांकि अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल रेलवे ने जांच के आदेश दिए हैं.
यह खबर भी पढ़ें- मेहनत-मजदूरी की...कर्ज लिया और पत्नी की पढ़ाया, लेखपाल बनते ही उसने किया बॉय-बॉय, रुला देगी कारपेंटर पति की कहानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना के समय ट्रेन में सवार किसी यात्री ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. छत्तीसगढ़ के दुर्ग और मध्य प्रदेश के भोपाल के बीच चलने वाली अमरकंटक एक्सप्रेस के दुर्ग और भोपाल के अलावा भी 27 हॉल्ट हैं. गौरतलब है कि इससे पहले भी 27 जून को मध्य प्रदेश के शहडोल में रेल एक्सीडेंट हुआ था. इस दौरान स्टेशन से लगे यार्ड में मालगाड़ी की चार बोगियां ट्रैक से उतर गईं और एक दूसरी मालगाड़ी में जा टकराईं थी. इस हादसे के बाद पटरी की चार लाइनें प्रभावित हो गईं थी. गणीमत यह रही कि इस हादसे में किसी को कोई को चोट नहीं आई. हादसे का शिकार ट्रेन कोयला लेकर छत्तीसगढ़ के परसा से राजस्थान जा रही थी. घटना के बाद मौके पहुंचे रेल अधिकारियों ने पलटे हुईं बोगियों को हटाया.
यह खबर भी पढ़ें- ICAI CA Result 2024: CA मई एग्जाम के परिणाम घोषित, फाइनल में शिवम और इंटर में कुशाग्र ने मारी बाजी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले साल अप्रैल में शहडोल रेलवे स्टेशन के पास बड़ा हादसा हो गया. शहडोल रेलवे स्टेशन के पास सिंहपुर स्टेशन के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस दौरान ट्रेन में आग लग गई. यह हादसा इतना भयानक था कि ट्रेन का इंजन दूसरे इंजन के ऊपर चढ़ गया.
देश और दुनिया की लेटेस्ट खबरें अब सीधे आपके WhatsApp पर. News Nation के WhatsApp Channel को Follow करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.whatsapp.com/channel/0029VaeXoBTLCoWwhEBhYE10
Source : News Nation Bureau