/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/01/np-prajapati-19.jpg)
एन पी प्रजापति( Photo Credit : फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापित के बेटों नीर प्रजापति और प्रीतिरात प्रजापति को इलाहाबाद बैंक ने नोटिस भेजा है. दोनों ने इलाहाबाद बैंक से लोन लिया था जिसका काफी समय से भुगतान नहीं किया जा रहा था. बैंक ने इस मामले में दोनों को नोटिस भेजा है. इन दोनों लोन में एनपी प्रजापति गारंटर थे. एनपी प्रजापित मध्यप्रदेश के गोटेगांव सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. इससे पहले वह दिग्विजय शासनकाल में ऊर्जा मंत्री रह चुके हैं.
Allahabad Bank sends two separate notices to Neer Prajapati & Pritiraj Prajapati, sons of Madhya Pradesh Assembly Speaker NP Prajapati, over non-payment of their respective loans. NP Prajapati is the guarantor in both loans. pic.twitter.com/NDXqFTFhuf
— ANI (@ANI) December 1, 2019
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो