Advertisment

मासूम की आंख से जिंदा निकला कीड़ा! फिर हुआ ये...

मध्य प्रदेश में एक मासूम के आंख से जिंदा कीड़ा बाहर निकाला. देर रात सोते वक्त ये कीड़ा उसकी आंखों में चला गया था.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Eye operation

Eye-operation( Photo Credit : news nation)

Advertisment

मासूम की आंख से निकला जिंदा कीड़ा! खबर मध्यप्रदेश की है, जहां शिवपुरी जिले में रिहाइश एक मासूम की आंख में देर रात अचानक से दर्द उठा. वजन से अंजान जब मां-बाप ने पता करना चाहा, तो मासूम चीख-चीख कर रोने लगा. लगातार बिगड़ती बच्चे की हालत देख मां-बाप ने उसे फौरन नजदीकी सरकार अस्पताल पहुंचाया, जहां बच्चे की जांच के बाद उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. महज 15 मिनट में बच्चे को आराम पड़ गया, मगर दर्द के पीछे की वजह का जब खुलासा हुआ तो हर कोई हैरत में पड़ गया...

दरअसल ये पूरा मामला शिवपुरी जिले के पवा बसई गांव का है, जहां देर रात 3 साल का कुलदीप अपने पिता वीरेंद्र आदिवासी के साथ सो रहा था. तभी नामालूम कहां से उसकी आंख में एक छोटा सा कीड़ा दाखिल हो गया. बच्चे को तुरंत कुछ समझ नहीं आया, मगर धीरे-धीरे उसका दर्द बढ़ने लगा. कुछ ही देर में बच्चे की आंख से खून टपकने लगे. वो चीख-चीख कर रोने लगा.

बच्चे की बिगड़ती हालत को देख मां-बाप उसे फौरन जिला चिकित्सालय शिवपुरी लेकर पहुंचे, जहां नेत्र चिकित्सक डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने मासूम कीजांच की. इसके बाद उसे ऑपरेशन के लिए ले जाया गया. महज 15 मिनट चले इस ऑपरेशन के बाद बच्चा सही-सलामत बाहर आ गया. 

बेहद अनोखा मामला...

डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये उनके पेशे का सबसे अनोखा मामला था. दरअसल देर रात जब मासूम सो रहा था, तो छोटा-सा कीड़ा कहीं से उसकी आंख में दाखिल हो गया, जिसके बाद वो आंख की बारीक नसों को कुतरने लगा. इस वजह से आंख में घाव ज्यादा गंभीर हो गया. 

डॉ. गिरीश चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ देर के ऑपरेशन के बाद कीड़े को जिंदा बाहर निकाल लिया गया, जो अपने आप में अनोखी बात है. डॉक्टर ने बताया कि मासूम की आंख में कीड़ा आंसू की नली के पास छेद करके अंदर घुस गया था. कीड़ा बार-बार आंख में छेद करने की कोशिश कर रहा था, जिस वजह से मासूम की आंख से खून रिस रहा था. 

Source : News Nation Bureau

आंख का ऑपरेशन madhya-pradesh Worm in the eye Eye operation Ophthalmologist
Advertisment
Advertisment
Advertisment