मध्य प्रदेश के 27 जिलों के लिए आने वाले 24 घंटे होंगे भारी, जारी किया गया अलर्ट

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
मध्य प्रदेश के 27 जिलों के लिए आने वाले 24 घंटे होंगे भारी, जारी किया गया अलर्ट

मध्य प्रदेश में बारिश का दौर अभी जारी है. रविवार को भी राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में रविवार की सुबह से बादल छाए हुए हैं और कई हिस्सों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में राज्य के 20 जिलों में भारी बारिश की आशंका जताई है. सभी जिलों को अलर्ट रहने के आदेश दिए गए हैं. राजधानी में भी बारिश का दौर जारी रहेगी. इसके अलावा मालवा और चंबल के जिलों में भारी बारिश के आसार हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः 10 सितंबर को सोनिया गांधी से मिलेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया, ये होगा मुलाकात का पूरा एजेंडा

मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा में कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है तो राज्य से द्रोणिका होकर गुजर रही है, जिससे बारिश हो रही है. आगामी 24 घंटों में बालाघाट, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, डिंडोरी, उमरिया सहित 27 जिलों में सामान्य से भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़ेंः उमंग सिंघार से विवाद पर दिग्विजय सिंह ने तोड़ी चुप्पी, बोले- सोनिया गांधी और कमलनाथ ही करें कुछ

बीते 24 घंटों के दौरान मध्य प्रदेश के मंडला में 134 मिली मीटर, नरसिंहपुर में 70 मिली मीटर, भोपाल में 22 मिली मीटर, ग्वालियर में 54.3 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई है. जबकि राज्य के कई हिस्सों में रविवार की सुबह से आसमान पर बादल छाए हुए हैं. राजधानी में बारिश हो रही है, जिससे गर्मी और उमस से राहत है. राज्य में बारिश जहां मौसम को राहत भरा बना देती है तो धूप निकलते ही गर्मी और उमस का असर बढ़ जाता है.

यह भी पढ़ेंः सीएम कमलनाथ ने सोनिया गांधी से की मुलाकात, 'सिंधिया गुट' की बगावत पर जताई चिंता

राज्य के मौसम में बदलाव जारी है. रविवार को भोपाल का न्यूनतम तापमान 23.8 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 24.2, ग्वालियर का 24.8 और जबलपुर का न्यूनतम तापमान 23.6 सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, शनिवार को भोपाल का अधिकतम तापमान 32़.7 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 30.6 डिग्री सेल्सियस, ग्वालियर का 31.3 डिग्री सेल्सियस और जबलपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा.

यह वीडियो देखेंः 

Ujjain madhya-pradesh bhopal heavy rain Jabalpur Indore Rainfall in mp
      
Advertisment