इंदौर: आकाश विजयवर्गीय का मारपीट मामला अब अमित शाह की चौखट पर, गृहमंत्री ने मांगी रिपोर्ट

जानकारी के मुताबिक इस मामले में अमित शाह ने सिलसिलेवार घटना के हिसाब से रिपोर्ट मांगी है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
बीजेपी विधायक की गृह मंत्री से मांग, यूपी में भी लागू हो NRC, शहर काजी ने कहा...

इंदौर नगरनिगम कर्मचारी के साथ बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की मारपीट मामले में अब गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट मांगी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह ने सिलसिलेवार घटना के हिसाब से रिपोर्ट मांगी है. वहीं दूसरी तरफ इस घटना के बाद इंदौर में आकाश विजयवर्गीय के पोस्टर लगाए जा रहे हैं. इन पोस्टर पर सैल्यूट आकाश लिखा हुआ है.

Advertisment

वहीं दूसरी तरफ आकाश को आज भी कोर्ट से जमानत नहीं मिली पाई है. इसी वजह से आज यानी शुक्रवार की रात भी उन्हें जेल में गुजारनी पड़ेगी. इस मामले में आकाश के वकील पुष्यमित्र भार्गव ने शुक्रवार को विशेष न्यायाधीश सुरेश सिंह की अदालत में जमानत याचिका दायर की. भोपाल की स्पेशल कोर्ट ने इंदौर से केस डायरी मंगवाई है. अब इस याचिका पर कोर्ट शनिवार को सुनवाई करेगा. लिहाजा आकाश को अभी जेल में ही रहना होगा.

यह भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में एक और 'बैटमेन', आकाश के बाद अब इस बीजेपी नेता बैट लेकर अधिकारी को धमकाया

आकाश विजयवर्गीय को बुधवार को अधिकारियों की पिटाई के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था. विजयवर्गीय की ओर से गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश वी.के. द्विवेदी की अदालत में जमानत याचिका दायर की गई थी, जिसका नगर निगम की ओर से विरोध किया गया.

यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश में लगाए जाएंगे 2 लाख सोलर पंप, सीएम कमलनाथ ने दिए आदेश

इसके बाद न्यायाधीश ने उच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए भोपाल की विशेष अदालत में जमानत आवेदन करने का निर्देश दिया. राज्य में विधायकों और सांसदों के मामलों की सुनवाई के लिए भोपाल में विशेष अदालत है. लिहाजा, विजयवर्गीय के मामले की सुनवाई भी इसी अदालत में होगी. ऐसे में आकाश तीसरे दिन भी जेल में ही रहेंगे. उधर, इस मामले को लेकर मध्य प्रदेश में सियासत हंगामा मचा हुआ है. आकाश विजयवर्गीय के समर्थन में बीजेपी इंदौर में प्रदर्शन कर रही है. वहीं प्रदेश सरकार के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर बीजेपी नेताओं की सद्बुद्धि के लिए पूजा करेंगे. मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय और बीजेपी नेताओं का गुरूर बोल रहा है.

क्या है पूरा मामला?

गौरतलब है कि बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय ने 26 जून को इंदौर में नगर निगम के एक अधिकारी को बैट से पीटा था. इस घटना के सिलसिले में आकाश विजयवर्गीय को गिरफ्तार किया गया था और अब उन्हें 7 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Akash Vijayvargiya Indore Salute Akash ji poster madhya-pradesh amit shah
      
Advertisment