मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अब जय किसान ऋण मुक्ति योजना के दूसरे चरण में 50 हजार से एक लाख रुपए तक किसानों की कर्जमाफी करेगी. जानकारी के अनुसार इसकी शुरुआत मुख्यमंत्री कमलनाथ 17 दिसंबर को सरकार के एक साल पूरे होने पर करेंगे. इससे लगभग पांच लाख किसान लाभांवित होंगे. वहीं कृषि विभाग ने पात्र किसानों की सूची तैयार कर जिलों को भेज दी है.
यह भी पढ़ें- एक्शन में कमलनाथ सरकार : अब रात 12 बजे के बाद नहीं परोसी जाएगी शराब
अब करीब 12 लाख किसान कर्जमाफी के लिए बचे
सूत्रों के मुताबिक, अब करीब 12 लाख किसान कर्जमाफी के लिए बचे हैं. इनमें पांच लाख किसान ऐसे हैं, जिन पर चालू खाते में 50 हजार से एक लाख रुपए का कर्ज है. झाबुआ और आलीराजपुर में यह दौर पूरा हो चुका है. मध्य प्रदेश के बाकी जिलों में 17 दिसंबर से कर्जमाफी का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इस संबंध में मध्यप्रदेश के कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि जिलेवार लाभांवित होने वाले किसानों की सूची बैंकों को दे दी गई है. जिलों से बैंकों को अब यह आदेश जारी होंगे. जल्द ही आदेश जारी होने की संभावना व्यक्त की गई है.
बतादें कि मध्य प्रदेश में अभी तक 20 लाख से ज्यादा किसानों को सरकार कर्जमाफी दे चुकी है. इसमें दो लाख रुपए तक एनपीए (नॉन परफॉर्मिंग असेट) लोन माफ करने के साथ चालू खाते पर 50 हजार रुपए तक कर्ज माफी दी गई है. इसमें किसानों को सात हजार 154 करोड़ रुपए से ज्यादा की कर्जमाफी मिली है.
Source : News Nation Bureau