कृषि वैज्ञानिकों ने मध्य प्रदेश में दो से तीन दिन रिमझिम बारिश की संभावना जताई है. इसे देखते हुए जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय ने मौसम एडवाइजरी जारी कर किसान और पशुपालकों को सलाह दी है.
वैज्ञानिकों ने कहा कि आने वाले 26 से 28 दिसंबर के बीच पूर्वी मध्यप्रदेश में ( जबलपुर भी ) 2 से 3 मिमी बारिश हो सकती है. हालांकि इससे फसलों को कम नुकसान है, लेकिन बारिश को देखते हुए गेहूं की फसल में पानी न देने की सलाह दी गई है.
यह भी पढ़ें- नई कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुकिए, कुछ दिन का इंतजार दिलाएगा सही डील
दलहन के साथ सब्जियों को होगा नुकसान
जवाहरलाल नेहरु कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉ.मनीष भान बताते हैं कि दिन के तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह और जनवरी के पहले सप्ताह में इस तरह का मौसम होना सामान्य बात है, लेकिन बारिश होती है तो दलहनी फसलों के साथ-साथ सब्जियां जैसे टमाटर, आलू, बैगन, मिर्ची को इससे नुकसान होगा.
ऐसे में किसानों का मौसम का रुख देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह से ही कदम उठाने कहा गया है. कृषि और मौसम विज्ञानियों के अनुसार यदि किसान योजनाबद्ध तरीके से और दी गई सलाह पर अमल करेंगे तो फसलों का उत्पादन अच्छा होगा.
Source : News State