Advertisment

पति की मौत के बाद पत्नी ने शुरू किया ड्रग्स रैकेट का धंधा, जानें पूरा मामला

गिरफ्तारी के समय महिला के पास से करीब 13 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गई है.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
Imaginative Pic

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने रेलवे स्टेशन से मुंबई की एक महिला को एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार करने के साथ ही इंटर स्टेट ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया है. गिरफ्तारी के समय महिला के पास से करीब 13 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स जब्त की गई है. दरअसल, क्राइम ब्रांच की टीम को सूचना मिली थी कि भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला नशे की खेप यानी ड्रग्स की सप्लाई करने आ रही है. मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम ने जाल बिछाया और हबीबगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की पार्किंग से एक महिला को गिरफ्तार किया गया.

गिरफ्तार की गई महिला का नाम रेहाना खान है जो मुंबई के डोंगरी इलाके की रहने वाली है. क्राइम ब्रांच की टीम को महिला के पास 13 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स मला. महिला ने बताया कि उसके पति का नाम सलीम खान है जो जिसकी कुछ समय पहले मौत हो गई थी.

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश : राम मंदिर ट्रस्ट में शामिल नहीं किए जाने से शंकराचार्य नाराज

महिला ने बताया कि सलीम खान भी नशे के कारोबार में लिप्त था और उसकी मृत्यु के बाद उसने अपने पति का कान संभाल लिया और नशे के कारोबार में पति के गिरोह को खुद चलाने लगी. क्राइम ब्रांच एएसपी निश्छल झारिया ने बताया कि महिला का पति भी एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स तस्करी रैकेट को चलाता था जिसका महाराष्ट्र के बाहर कई अन्य राज्यों में जाल फैला हुआ था.

निश्छल झारिया के मुताबिक जब्त की गई ड्रग्स की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में करीब 13 लाख रुपये है. अभी महिला से पूछताछ की जा रही है कि वो भोपाल में किसको ड्रग्स की सप्लाई करने आई थी. हालांकि जिस ड्रग्स को जब्त किया गया है उसकी डिमांड ज्यादातर युवाओं में है. इसलिए ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि महिला कहीं भोपाल की शिक्षण संस्थाओं या हॉस्टलों में तो इसे सप्लाई करने नहीं आई थी.

Source : News State

MP News
Advertisment
Advertisment
Advertisment