50 हजार के लैपटॉप के बाद विधायकों को अब फ्री में मिलेंगे हाईटेक मोबाइल

मध्य प्रदेश में विधायकों को 50 हजार तक के फ्री लैपटॉप के साथ ही घर और गाड़ी के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने के बाद अब माननीयों को एक और सौगात देने पर विचार किया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में विधायकों को 50 हजार तक के फ्री लैपटॉप के साथ ही घर और गाड़ी के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने के बाद अब माननीयों को एक और सौगात देने पर विचार किया जा रहा है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
50 हजार के लैपटॉप के बाद विधायकों को अब फ्री में मिलेंगे हाईटेक मोबाइल

फाइल फोटो

मध्य प्रदेश में विधायकों को 50 हजार तक के फ्री लैपटॉप के साथ ही घर और गाड़ी के लिए कर्ज की सीमा बढ़ाने के बाद अब माननीयों को एक और सौगात देने पर विचार किया जा रहा है. विधायकों को हाईटेक मोबाइल फोन मुफ्त में दिए जाने पर विधानसभा की समिति विचार कर रही है. खास बात यह है कि इस समिति की अध्यक्षता विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे कर रही हैं, तो वहीं संसदीय कार्य मंत्री गोविंद सिंह को भी इसमें शामिल किया गया है. इसके अलावा पक्ष और विपक्ष के कई विधायक भी इस समिति में शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- भोपाल में पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा के निजी सचिव के घर पर EOW का छापा, कई चीजें बरामद

समिति ने विधायकों को सुविधाएं देने के मॉडल पर काम करने के लिए पड़ोसी राज्यों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है. अगले एक महीने में इस पर फैसला होने की उम्मीद है और समिति अपनी अनुशंसा है विधानसभा अध्यक्ष को सौप देगी. हम आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में विधायकों को घर और गाड़ी खरीदने के लिए पहले ही सस्ती दरों पर कर्ज दिए जाने की व्यवस्था है और इस कर्ज को चुकाने की अवधि भी आम लोगों की तुलना में ज्यादा होती है. वही हाल ही में तमाम विधायकों को 50 हजार रुपये कीमत का लैपटॉप मुफ्त में दिए जाने का फैसला भी लिया जा चुका है.

यह भी पढ़ें- कमलनाथ की चाल से बैकफुट पर आई बीजेपी ने 'डैमेज कंट्रोल' की कोशिशें तेज की

गौरतलब है कि जब पिछली शिवराज सरकार ने विधायकों को 30 हजार के लैपटॉप देने का फैसला लिया था, तो कांग्रेस ने उसका भारी विरोध किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद खुद कांग्रेस ने विधायकों को 50 हजार के लैपटॉप देने की योजना बनाई है. कमलनाथ सरकार दावे कर रही है कि जो फिजूल की शिवराज सरकार की योजनाएं थी उसे बंद कर दिया गया है. वहीं दूसरी ओर सरकार एक बार फिर से फिजूलखर्ची करने जा रही है. बता दें कि मध्य प्रदेश के विधायकों को 10 हजार रुपए टेलीफोन भत्ता मिलता है. इसके अलावा कुल वेतन भत्ता 1 लाख 25 हजार है. सरकार ने मकान कर्ज की सीमा भी बढ़ाई थी.

यह वीडियो देखें-  

madhya-pradesh cm kamalnath Madhya Pradesh MLA Congress government free laptops
      
Advertisment