एमपी में मिलावटखोरों की पौने 4 करोड़ की मिलावटी सामग्री जब्त

मध्य प्रदेश में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान जारी है. अब तक पौने चार करोड़ से ज्यादा की मिलावटी सामग्री जब्त की गई है. वहीं 11 मिलावटखोरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है.

मध्य प्रदेश में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान जारी है. अब तक पौने चार करोड़ से ज्यादा की मिलावटी सामग्री जब्त की गई है. वहीं 11 मिलावटखोरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Adulterants

मिलावटखोरों की पौने 4 करोड़ की मिलावटी सामग्री जब्त( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान जारी है. अब तक पौने चार करोड़ से ज्यादा की मिलावटी सामग्री जब्त की गई है. वहीं 11 मिलावटखोरों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई की गई है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत अब तक तीन करोड़ 72 लाख 17 हजार रुपये की मिलावटी खाद्य सामग्री जब्त की गई है.

Advertisment

मिलावट करने के आरोप में 58 मिलावटखोरों के खिलाफ एफआईदर्ज करवाई गई है और गंभीर श्रेणी के 11 प्रकरणों में मिलावटखोरों के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून की कार्रवाई की गई है. अब तक एक करोड़ 29 लाख 36 हजार 500 रुपये का जुर्माना भी न्यायालय द्वारा मिलावटखोरों पर किया गया है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की बागी नेताओं को साधने की कोशिश, दिए जाएंगे महत्वपूर्ण पद

खाद्य सुरक्षा एवं प्रशासन विभाग द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि सभी जिलों में मिलावटखोरों के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. बड़े-बड़े फेक्ट्री मालिक भी अभियान की गिरफ्त में आए हैं. ऐसे मिलावटखोर कारखाना मालिकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है.

यह भी पढ़ें : कैट भी किसान कमेटी में शामिल होने का इच्छुक, भेजा पत्र

अब तक नौ हजार 317 स्थानों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट की शंका के आधार पर जांच की गई. दो हजार 233 मिलावटखारों को सूचना नोटिस जारी किए गए हैं. खाद्य पदार्थों की जांच के लिए भेजे गए तीन हजार 797 नमूनों में से परीक्षण के बाद भेजे गए नमूनों में से मंगलवार 15 दिसंबर तक दो हजार 120 नमूनों की जांच रिपोर्ट प्रयोगशाला द्वारा जारी की गई है.

Source : News Nation Bureau

Campaign Against Adulterants एमपी न्यूज madhya-pradesh क्राइम न्यूज मिलावटी सामग्री जब्त मिलावट खोरी Adulterants in Madhya Pradesh Adulterants
Advertisment