logo-image

न्यूज़ स्टेट की पहल से चिटफंड कम्पनी पर हुई कार्यवाही, वापस होंगे लोगों के पैसे

देश में चिटफंड कंपनियों का मकड़जाल तेजी से फैल चुका है जो आमजन की मेहनत की कमाई को लेकर रफ्फूचक्कर हो जाती है. ऐसा नही है कि इन कंपनियों की जानकारी जिला प्रशासन को न हो, बावजूद इसके चिटफंड कंपनी फलफूल रही है.

Updated on: 19 Jan 2021, 05:09 PM

कटनी:

देश में चिटफंड कंपनियों का मकड़जाल तेजी से फैल चुका है जो आमजन की मेहनत की कमाई को लेकर रफ्फूचक्कर हो जाती है. ऐसा नही है कि इन कंपनियों की जानकारी जिला प्रशासन को न हो, बावजूद इसके चिटफंड कंपनी फलफूल रही है.

कुछ ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश के कटनी जिले से समाने आया है. कटनी के राहुल बाग के पास स्थित लाइम स्ट्रीम नवनिधि लिमिटेड नामक कम्पनी कम समय मे पैसों को डबल करने का लालच देकर लोगो की गाढ़ी कमाई जमाकर कराती थी. जबकि शासन ने इस म्युचुअल बेनिफिट सोसायटी कम्पनी अधिनियम 2013 की धारा 406 के तहत डिक्लेयर नही किया था. 

न्यूज़ स्टेट के पहल पर यह मामला प्रकाश में आया. न्यूज़ स्टेट की टीम ने जिले में फैले चिटफंड कंपनी की जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन समेत संस्थागत अधिकारी को दी. इसके बावजूद भी दोनों विभाग इस चिटफंड कंपनी पर कार्यवाही करने से बचते रहे. उसके बाद नवागत कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के संज्ञान में मामला आया. इसके बाद उन्होंने फाइल मंगा और तत्काल एसडीएम को कार्यवाही करने का निर्देश दिया.  कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने साथ ही निर्देश दिए हैं कि कम्पनी की चल-अचल संपत्ति को कब्जे में ले कर 15 दिनों में जमाकर्ताओं का पैसा वापस किये जाए.