भोपाल में बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार किया है.

वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार किया है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
भोपाल में बच्ची की रेप के बाद हत्या मामले का आरोपी गिरफ्तार

आरोपी विष्णु प्रसाद

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद से फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम विष्णु प्रसाद है,जिसे अब खंडवा से भोपाल लाने की तैयारी की जा रही है. इससे पहले गृहमंत्री बाला बच्चन ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस होने का दावा किया था. गिरफ्तारी से पहले आज ही भोपाल पुलिस ने आरोपी पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जबलपुर में 4 साल की बच्ची को पड़ोसी ने बनाया हवस का शिकार, ग्रामीणों ने जमकर धुना

वहीं दूसरी ओर, इस हैवानियत भरी घटना को लेकर भोपाल समेत पूरे प्रदेश की जनता में रोष है. सोमवार सुबह लोगों ने नेहरू नगर चौराहा पर चक्काजाम कर दिया. लोगों ने आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है. रविवार रात को भी लोगों ने भोपाल में सरकार और पुलिस के विरुद्ध कैंडल मार्च निकाला था. इस मामले को लेकर प्रदेश की सियासत भी गरमाई हुई है. भोपाल से सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कल पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और मामले में सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया था. पूर्व मुखमंत्री दिग्विजय सिंह समेत कांग्रेस के कई नेता भी पीड़ित के घर पर पहुंचे थे.

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भी मामले में गंभीरता दिखाते हुए पुलिस प्रशासन को कड़े निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई हो, किसी को भी बख्शा नहीं जाए. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाएं दुखद व आहत करने वाली. बहन-बेटियों की सुरक्षा के लिए समुचित आवश्यक कदम उठाये जाए व ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, इसको लेकर भी कड़े कदम उठाए जाएं. इसके अलावा कमलनाथ ने लापरवाह पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने कहा कि मासूम बच्ची तो वापस नहीं आ सकती, लेकिन परिवार को न्याय मिले, इसको लेकर समुचित आवश्यक कदम उठाए जाएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव मदद करेगी.

यह भी पढ़ें- बीजेपी के जिला महामंत्री पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि भोपाल की मांडवा बस्ती में 10 साल की बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई थी. बच्ची रात 8 बजे के करीब घर के पास दुकान से सामान लेने गई थी, उसके बाद वापस घर नहीं लौटी. रातभर तलाश के बाद बच्ची का पता नहीं चल पाया था. अगले दिन सुबह बच्ची का शव घर के बाहर मिला था. बच्ची के साथ पहले बलात्कार किया गया, फिर बाद में बच्ची की हत्या कर दी थी. DIG इरशाद वली ने बच्ची से बलात्कार की पुष्टि की है. इस मामले में 6 पुलिसकर्मियों को लापरवाही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.

यह वीडियो देखें- 

Crime news bhopal bhopal police Bhopal rape and murder case
      
Advertisment