बस-स्कूल वैन की टक्कर में एक ही परिवार के 4 बच्‍चों समेत 8 की मौत, हादसे का ये हैं जिम्‍मेदार

सेमरिया की तरफ से आ रही स्‍कूल वैन टकरा गई. टक्‍कर लगते ही वैन के परखच्‍चे उड़ गए

सेमरिया की तरफ से आ रही स्‍कूल वैन टकरा गई. टक्‍कर लगते ही वैन के परखच्‍चे उड़ गए

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
बस-स्कूल वैन की टक्कर में एक ही परिवार के 4 बच्‍चों समेत 8 की मौत, हादसे का ये हैं जिम्‍मेदार

सतना में स्‍कूल वैन और बस में भिड़ंत

जिले के सभापुर थाना इलाके के बिरसिंहपुर के पास बस और एक स्कूल वैन की टक्कर में 7 बच्‍चों की मौत हो गई और कई घायल हो गए. हादसे में वैन का ड्राइवर भी जान गंवा चुका है. अभी मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्‍पताल भेजा जहां से उन्‍हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मौके पर पहुंचे कलेक्टर राहुल जैन ने निजी स्कूल संचालक की गलती मानते हुए मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दिए। मृतकों के परिजनों को रेड क्रॉस से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा भी घोषणा की गई. 

Advertisment

बच्‍चों की मौत पर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है.

लकी कान्वेंट स्‍कूल की वैन बच्चों को लेकर जा रही थी कि सेमरिया रोड में गुढवा के पास हादसा हो गया. सेमरिया की तरफ से आ रही स्‍कूल वैन टकरा गई. टक्‍कर लगते ही वैन के परखच्‍चे उड़ गए और मौके पर ही सात बच्‍चों ने दम तोड़ दिया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्‍पताल भेजा.

यह भी पढ़ेंः परिवार पर रफ्तार का कहर, 3 बच्‍चों समेत 9 लोगों की मौत, मरने वाले सभी UP के

बताया जा रहा है mp 17 p 0885 नंबर की बस काफी तेज गति से आ रही थी. रीवा-चित्रकूट के बीच चलने वाली यह बस अनियंत्रित होकर लकी कान्वेंट स्कूल की वैन से टकरा गई, जिससे ड्राइवर व 7 बच्चों की मौत हो गई. हादसे के बाद बच्‍चों के परिजन बदहवास होकर घटनास्‍थल की ओर भागे.

एक ही परिवार के चार बच्चों की मौत

इस हादसे में देवरा निवासी रामसुंदर द्विवेदी के घर के चार चिराग बुझ गए. रामसुंदर की 3 बेटियों और उनके छोटे भाई मुन्ना के बेटे की भी इस हादसे में मौत हो गई. इसके अलावा  2 बच्‍चे पगार गांव के कामता कुशवाहा के हैं जिनको इस हादसे ने लील लिया.

मासूमों की मौत का जिम्मेदार कौन ?

  • 22 नवंबर को सतना में हादसाः  सतना में स्कूली वैन की बस से टक्कर, 6 बच्चों समेत वैन ड्राइवर की मौत
  • 21 नवंबर को ग्वालियर में हादसाः सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत, ऑटो में काफी संख्या में बैठाए गए थे बच्चे
  • 30 अक्तूबर 2018  को नया रायपुर में सड़क हादसा, दो बच्चों सहित 4 की मौत
  • 29 अक्टूबर को मैहर में हादसा, स्कूल से लौट रही छात्रा को ट्रक ने कुचला, घटनास्थल पर ही छात्रा की मौत
  • 19 सितंबर को इंदौर में हादसा, स्कूल बस नें बच्चे को कुचला, स्कूल बस से उतरकर रॉन्ग साइड दौड़ा मासूम
  • 5 जनवरी 2018 को इंदौर में हादसा, स्कूली बस और ट्रक की टक्कर, 4 छात्रों समेत 6 लोगों की मौत

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh Satna 7 students killed School Van Accident accident in satna accident in madhya pradesh bus hits school van
      
Advertisment