परिवार पर रफ्तार का कहर, 3 बच्‍चों समेत 9 लोगों की मौत, मरने वाले सभी UP के

Road Accident: सागर NH 26 पर आमने-सामने टवेरा कार और हाईवा ट्राला की आमने-सामने भिंड़त में उत्‍तर प्रदेश का एक परिवार खत्‍म हो गया.

Road Accident: सागर NH 26 पर आमने-सामने टवेरा कार और हाईवा ट्राला की आमने-सामने भिंड़त में उत्‍तर प्रदेश का एक परिवार खत्‍म हो गया.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
परिवार पर रफ्तार का कहर, 3 बच्‍चों समेत 9 लोगों की मौत, मरने वाले सभी UP के

कार और ट्राला की आमने-सामने भिंड़त

झांसी-सागर NH 26 पर आमने सामने टवेरा कार और हाईवा ट्राला की आमने-सामने भिंड़त में कार सवार तीन बच्चों सहित मौके पर सवार 9 लोगों की मौत हो गई. अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्‍हें नजदीकी स्वास्थ्य केंन्द्र मालथौन में भर्ती कराया गया है. जहां उनका प्राथमिक उपचार के के बाद सागर रेफर किया गया है.

यह भी पढ़ें ः हरियाणा में पुल से गिरी कार, 5 लोगों की मौत

Advertisment

उत्तर प्रदेश के ललितपुर के गोविंद नगर निवासी प्रकाश साहू टवेरा से सागर की ओर निकले थे। मालथौन थाना अंतर्गत मांदरी  फाटक के पास उनकी टवेरा और ट्राला में टक्‍कर हो गई. हादसे में टवेरा में बैठे प्रकाश साहू (63), बबलू, शुगभू (15), महेंद (12), परी (05), अनमोल (07), भारती , योगेश (14) और अंकित साहू की मौत हो गई है> जबकि अनीता (36),दीपिका (28), अनिल (31), ऋषि (25) और राज साहू घायल हो गए.

Source : News Nation Bureau

Accident madhya-pradesh Lalitpur Sagar Accident accident in madhya pradesh
Advertisment