New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2018/10/19/Casch-recovered-in-Chhatarpur-69.jpg)
छतरपुर जिले की पुलिस ने mp16cb 2114 नंबर की एक लग्जरी कार बरामद की है, जिसमें से 10,84,000 रुपये बरामद किए गए हैं. कार चालक सुनील उर्फ बबलू खटीक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.
Advertisment
लग्जरी कार राजनगर से खजुराहो की ओर जा रही थी, तभी शक्ति की मढ़िया के पास राजनगर नगर पुलिस ने गाड़ी को रोककर तलाशी ली. गाड़ी में यह रकम बरामद हुई. पिछले एक हफ्ते में छतरपुर जिले की पुलिस की यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले गढ़ी मलहरा पुलिस ने लगभग नौ लाख रुपये तो गोयरा पुलिस ने 14 लाख रुपए की रकम अलग-अलग कारों से जब्त किए थे. आपको बता दें कि छतरपुर जिले की पुलिस हर थाना क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चला रही है. पुलिस को आशंका है कि इतनी बड़ी रकम चुनाव प्रचार में खपाने के लिए तो नहीं ले जाई जा रही थी.
Source : News Nation Bureau
Assembly Election
madhya-pradesh-news
Cash
Chhatarpur
Madhya Pardesh Assembly Election
Luxary Vehicle
10 Lacs