रायसेन में 6 साल की बच्ची से दरिंदगी मामले में बवाल, पुलिस गाड़ी के आगे लेटे प्रदर्शनकारी, किया चक्का जाम

रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है. घटना के बाद आरोपी सलमान की तलाश पुलिस लगातार कर रही है

रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है. घटना के बाद आरोपी सलमान की तलाश पुलिस लगातार कर रही है

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
Raisen bawal

रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है. घटना के बाद आरोपी सलमान की तलाश पुलिस लगातार कर रही है, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसी देरी ने लोगों में असंतोष बढ़ा दिया है.

Advertisment

रायसेन जिले के गौहरगंज क्षेत्र में छह वर्षीय बच्ची के साथ हुए कथित दुष्कर्म के मामले ने पूरे प्रदेश में आक्रोश पैदा कर दिया है. घटना के बाद आरोपी सलमान की तलाश पुलिस लगातार कर रही है, लेकिन पांच दिन बीत जाने के बाद भी उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी। इसी देरी ने लोगों में असंतोष बढ़ा दिया है.

गौहरगंज में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और सामाजिक संगठन सड़कों पर उतरे। व्यापारियों ने बाजार बंद रखकर विरोध दर्ज कराया, वहीं महिलाओं ने कठोर सजा की मांग करते हुए धरना दिया। कई स्थानों पर रैलियां और शांतिपूर्ण प्रदर्शन भी हुए.

प्रदर्शन के दौरान तनाव, पुलिस ने किया हालात नियंत्रित

प्रदर्शन के समय कुछ स्थानों पर स्थिति तनावपूर्ण हो गई. पुलिस को ज्ञापन सौंपने के बाद उग्र भीड़ ने एक मस्जिद के बाहर पथराव कर दिया, जिससे हालात बिगड़ने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल ने तुरंत हस्तक्षेप कर भीड़ को शांत करने की कोशिश की और स्थिति को नियंत्रित किया. प्रशासन ने स्थानीय लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है.

NHRC ने लिया संज्ञान, डीएम व एसपी को नोटिस

इस गंभीर घटना पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने स्वतः संज्ञान लेते हुए रायसेन के डीएम और एसपी को नोटिस जारी किया है. आयोग ने इसे मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन बताया है और 10 दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं.

NHRC ने यह भी स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार को त्वरित आर्थिक सहायता दी जाए, जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और जांच में किसी भी प्रकार की देरी न हो. आयोग इस मामले की स्वयं मॉनिटरिंग कर रहा है. बच्ची का इलाज एम्स भोपाल में चल रहा है, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है.

आरोपी पर इनाम, बड़े पैमाने पर कॉम्बिंग

नर्मदापुरम रेंज के डीआईजी प्रशांत खरे ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 30,000 रुपए का इनाम घोषित किया है. लगभग 300 पुलिसकर्मी और 20 विशेष टीमें जंगल और आसपास के इलाकों में कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं. पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

हिंदू समाज ने रखीं प्रमुख मांगें

स्थानीय हिंदू संगठनों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें रखी हैं, जिनमें-

1. मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में

2. आरोपी व संबंधित लोगों पर कड़ी कार्रवाई,

3. मजदूरों/किरायेदारों का अनिवार्य सत्यापन,

4. भीड़ वाले क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाने,

5. नशा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई

6. महिला संगठनों ने भी धरना देकर आरोपी की तुरंत गिरफ्तारी और कठोर दंड की मांग की है.

Raisen
Advertisment