इंदौर में कोरोना संक्रमण के 91 नए मामले आए, मरीजों की संख्या 1176 हुई (Photo Credit: फाइल फोटो)
इंदौर:
देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore) कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहा है. देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से संक्रमित 91 नए मामले सामने आए हैं. रविवार की सुबह जिले के 91 लोगों में कोरोना वायरस (Coronavirus) की पुष्टि हुई है. इसी के साथ जिले में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 1176 पहुंच गई है. जबकि जिले में महामारी की जद में आने के बाद दम तोड़ने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 57 पर पहुंच गयी है. शनिवार को इंदौर में दो और मरीजों की मौत हो गई थी.
91 more persons have tested positive for #Coronavirus in Madhya Pradesh's Indore, taking the total number of cases in the district to 1176 including 57 deaths: Chief Medical and Health Officer, Indore
— ANI (@ANI) April 25, 2020
यह भी पढ़ें: इन राज्यों को जल्द मिलेगी कोरोना से मुक्ति, लॉकडाउन में ढील देने पर हो रहा विचार
शनिवार को इंदौर में कोविड-19 के 56 नए मरीज मिलने के बाद इनकी तादाद 1,029 से बढ़कर 1,085 पर पहुंची थी. शनिवार को शहर में कोरोना वायरस संक्रमण से 75 वर्षीय पुरुष और 55 वर्षीय पुरुष की मौत हुई. दोनों मरीज शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती थे. इनमें से एक व्यक्ति को दमे की पुरानी समस्या थी. हालांकि राहत वाली बात यह है कि इंदौर में अब तक कोरोना वायरस के 107 मरीज ठीक हो गए हैं, जिन्हें इलाज के बाद स्वस्थ होने पर अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या 26 हजार के पार, कुछ राज्यों में दी गई ढील
आंकड़ों की गणना के मुताबिक, जिले में कोविड-19 के मरीजों की मरीजों की मृत्यु दर शनिवार सुबह तक की स्थिति में 5.25 प्रतिशत थी. जिले में इस महामारी के मरीजों की मृत्यु दर पिछले कई दिन से राष्ट्रीय औसत से ज्यादा बनी हुई है. इंदौर में कोरोना वायरस का पहला मरीज मिलने के बाद से प्रशासन ने 25 मार्च से शहरी सीमा में कर्फ्यू लगा रखा है, जबकि जिले के अन्य स्थानों पर सख्त लॉकडाउन लागू है.
यह वीडियो देखें: