मध्य प्रदेश में कोरोना के 90 मरीज बढ़ने से मचा हड़कंप, आंकड़ा पहुंचा 2715

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 बढ़कर हो गई है.

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 2715 बढ़कर हो गई है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19) : मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमित मरीजों की संख्या में 90 की बढ़ोत्तरी हुई है और कुल मरीजों का आंकड़ा 2715 हो गया है. वहीं आठ मरीजों की मौत हुई है और मरने वाले मरीजों की संख्या 145 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में कोरोना मरीजों (Corona Patient) की संख्या 2715 बढ़कर हो गई है. इंदौर में मरीजों की संख्या 1515 हो गई है. वहीं भोपाल में 526, जबलपुर में 87, उज्जैन में 147, मुरैना में 14, खरगोन में 73, बड़वानी में 24, छिंदवाड़ा पांच, विदिशा 13, होशंगाबाद 35, खंडवा 46, देवास 24, रतलाम 16, धार में 49, रायसेन में 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) पाए गए हैं. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की ताजा खबरें, 2 मई 2020 की बड़ी ब्रेकिंग न्यूज

भोपाल में 183 मरीज स्वस्थ हुए

शाजापुर में पांच, मंदसौर 24 व आगर मालवा में 12, शाजापुर सात, सागर में पांच, ग्वालियर में पांच व श्योपुर चार, अलिराजपुर व हरदा शहडोल में तीन-तीन व, शिवपुरी, रीवा, अनूपपुर व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, बुरहानपुर, अशोकनगर में एक व अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत की संख्या में आठ की बढ़ोत्तरी हुई है और मरने वाले मरीजों की संख्या 145 हो गई है. अब तक इंदौर में 72, भोपाल में 15, उज्जैन में 25, खरगोन व देवास में सात-सात मौतें हुई हैं. वहीं अब तक 524 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 177 है. वहीं भोपाल में 183 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

madhya-pradesh corona Indore patient Indore Bhopal National Highway
Advertisment