मध्य प्रदेश के ग्वालियर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक किलो चांदी के कड़े उतारने के लिए 85 साल की वृद्ध महिला की नृशंस हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम देते वालों ने दरिंदगी की सारें हद पार कर दीं. अपराधियों ने बुजुर्ग से लूटपाट की और पैरों से एक किलो चांदी के कड़े निकालने की कोशिश की. लेकिन जब वो पैरों से कड़े नहीं उतार पाए तो दरिंदों ने महिला का गला घोंट दिया और फिर बाद में दोनों पैरों के पंजों को काट दिया. कड़े निकालने के बाद लुटेरे मौके से भाग निकले.
यह भी पढ़ेंः मिल गया कांच खाने वाला आदमी, हैरान मत होइए, ये हकीकत है
85 वर्षीय वृद्धा जुग्गो खटीक अपने दो बेटों दिलीप और धर्मेंद्र के साथ ग्वालियर के बहोड़ापुर के सुनारों की बगिया इलाके में रहती थी. इस घटना का खुलासा उस वक्त हुआ जब शुक्रवार की सुबह उसका बेटा चाय लेकर नीचे आया. उसने जैसे ही कमरे में पहुंचा तो उसकी चीख निकल गई. उसने देखा कि कमरे में पूरा बिस्तर खून से सना हुआ था. महिला के दोनों पैर कटे हुए थे और कटे हुए पंजे उनके पास ही कटे रखे थे. उसकी चीखने की आवाज सुनकर बाकी परिजन भी आ गए. आस पड़ोस के लोग भी इकट्ठे हो गए.
यह भी पढ़ेंः कमलनाथ सरकार ने खोला पार्लर, एक ही दुकान पर बेच रही कड़कनाथ चिकन और गाय का दूध, मचा बवाल
हत्या की वारदात के बारे में घर की दूसरी मंजिल पर दोनों बेटे और उनका परिवार था, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी. महिला के दोनों बेटे ऊपर की बिल्डिंग में रहते हैं, जबकि वो खुद नीचे कमरे में अकेली रहती थीं. मृतक महिला के परिजनों को नशेड़ियों पर शक है, क्योंकि यहां नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक एक्सपर्ट को भी बुलाया गया. इस वारदात को जिस तरीके से अंजाम दिया गया है, उससे आशंका जताई जा रही है कि हत्या चांदी के कड़े लूटने के उद्देश्य से ही की गई होगी. हालांकि पुलिस ने संदेश के आधार पर 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
यह वीडियो देखेंः