राजगढ़ के तीतरी गांव में बृहस्पतिवार को उस समय मातम छा गया जब एक शादी समारोह के बाद नदी में नहाने गए एक ही दलित परिवार के 8 लोग डूब गए. 10 साल का सुनीज जब नहा रहा था तो वह गहरे पानी में चला गया. तभी वह अचानक से डूबने लगा. सुनील की मां वहीं किनारे पर कपड़ा धो रही थी. सुनील को बचाने के लिए वह नदी में कूदीं.
वह भी नदी में डूबने लगीं. इसी तरह एक दूसरे को बचाने में परिवार के 8 लोगों की जान चली गई. चीख पुकार सुन कर आस पास के ग्रामीण दौड़े. लोगों ने मदद की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. गोताखोरों ने 7 शवों को तो निकाल लिया. लेकिन देर शाम तक सात साल की निकिता के शव को नहीं खोज पाए.
निकिता की तलाश जारी है. मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को सारंगपुर हॉस्पिटल में पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. सभी लोग तीतरी गांव की कालीसिंध नदी पर निर्माणाधीन कुंडालिया डेम के पानी में डूबे थे. मृतकों में 5 बच्चे और 3 महिलाएं शामिल थीं. यह सभी लोग किसी शादी समारोह से लौट रहे थे. लौटते समय यह लोग कपड़े धोने और नहाने के लिए कालीसिंध नदी पर गए थे.
Source : News Nation Bureau