/newsnation/media/post_attachments/images/2020/02/23/childrenmissing-16.jpg)
भोपाल के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 लड़कियों समेत 8 नाबालिग लापता( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां अलग-अलग थाना क्षेत्रों से 7 लड़कियों समेत 8 नाबालिग अचानक लापता हो गए हैं. इस घटना से राजधानी में हड़कंप मच गया है. पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए जा रहे हैं कि आखिर इतने बच्चे कैसे लापता हो गए. हालांकि पुलिस (Police) ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कर लिया और नाबालिगों की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें: नसबंदी: पुरुषों की हिचक बरकरार, महिलाओं पर परिवार नियोजन का बड़ा भार
गोविंपुरा थाना क्षेत्र से 16 साल की वर्षा, पिपलानी थाना क्षेत्र से 13 वर्षीय निशा परिहार, अवधपुरी थाना क्षेत्र से 16 साल की प्रेरणा रानवे, एमपी नगर थाना से 12 वर्षीय रेशम, कोतवाली थाना क्षेत्र से 17 साल की वैष्णवी और 13 साल की करिश्मा, शाहजहानाबाद थाना इलाके से 10 वर्षीय पुष्पेंद्र और छोला मंदिर थाना से 17 साल की मोहिनी साहू लापता हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: घर बैठे Online मंगा सकते हैं विदेशी शराब, मध्य प्रदेश सरकार ने लिया बड़ा फैसला
नाबालिगों के अचानक गायब होने के मामले पर डीआईजी इरशाद वली का कहना है कि पुलिस गंभीरता से बच्चों को ढूंढने का प्रयास कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस की टीमें लगाई गई है. डीआईजी ने यह भी कहा है कि संभवता एक बच्ची अपनी मां के साथ कहीं चली गई है.
Source : News Nation Bureau