मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 78 मरीज आए सामने, नहीं रुक रहा कहर

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, चार और मौतें होने के साथ राज्य में कोरोना से मौतों की सख्ंया 36 हो गई है.

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, चार और मौतें होने के साथ राज्य में कोरोना से मौतों की सख्ंया 36 हो गई है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
प्रतीकात्मक फोटो

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 78 नए मरीज पाए गए. इंदौर में सबसे ज्यादा 46 मरीज बढ़े हैं. राज्य में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 40 हो गया है. राज्य सरकार की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोरोना पीड़ितों की संख्या 529 हो गई है. शुक्रवार को संख्या 451 थी. इस तरह मरीजों की संख्या में 79 का इजाफा हुआ है. इंदौर में मरीजों कीं सख्या 235 से बढ़कर 281 हो गई है. राजधानी भोपाल में आंकड़ा 131, जबलपुर में 9, ग्वालियर में 6, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 14, बड़वानी में 14, विदिशा 13, होशंगाबाद में 10, खंडवा में 6, देवास में तीन, शिवपुरी, श्योपुर व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, धार, रायसेन, सागर, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीज के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश के 22 जिला कोरोना से प्रभावित, अबतक 43 लोगों की मौत, 529 संक्रमित

राज्य में कोरोना से मौतों की सख्ंया 36 

इस तरह कुल मरीजों की संख्या 529 हो गई है. स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, चार और मौतें होने के साथ राज्य में कोरोना से मौतों की सख्ंया 36 हो गई है. अब तक इंदौर में 30, उज्जैन में पांच, खरगोन में दो और भोपाल, देवास व छिंदवाड़ा में एक-एक मौत हुई है. राज्य में अब तक 38 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 29 हैं. मध्य प्रदेश मे कोरोनावायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, राज्य के लगभग 40 फीसदी जिलों तक इस बीमारी ने अपनी दस्तक दे दी है. राज्य में मरीजों का आंकड़ा 529 पर पहुंच गया है तो मौतों की संख्या 40 हो गई है. राज्य में हर रोज कोरोना मरीजों की संख्या और मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है. सबसे बुरा हाल तो व्यापारिक नगरी इंदौर का है, जहां प्रदेश के कुल मरीजों में से आधे से ज्यादा हैं.

यह भी पढ़ें- 'ताशकंद फाइल्स' में मिथुन दा और नसीर सर को साथ लाना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी: विवेक अग्निहोत्री

22 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमित लोग

मौत के मामले में भी यह अव्वल बना हुआ है. अब यह महामारी बड़े शहरों से छोटे शहरों की ओर बढ़ गई है. मरीज तो अब रतलाम, मंदसौर व सागर जैसे छोटे जिलों में भी मिले है. इससे सरकार की चुनौती और भी बढ़ गई है. राज्य में 52 जिले हैं, जिनमें से 22 जिलों में अब तक कोरोना संक्रमित लोग मिल चुके हैं. अभी राज्य के 30 जिले ऐसे हैं, जहां इस मर्ज का एक भी मरीज नहीं मिला है. सरकार की ओर से लगातार बीमारी को काबू में रखने के इंतजाम किए जा रहे हैं. लॉकडाउन 14 अप्रैल तक जारी है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभी लॉक डाउन को खत्म करने के प़क्ष में नहीं है. उन्होंने इसे और बढ़ाने की मंशा जाहिर की है.

यह भी पढ़ें- 'ताशकंद फाइल्स' में मिथुन दा और नसीर सर को साथ लाना मेरे लिए बड़ी चुनौती थी: विवेक अग्निहोत्री

कोरोना पीड़ितों की संख्या 529 हो गई

राज्य की शनिवार रात तक की स्थिति पर गौर करें तो कोरोना पीड़ितों की संख्या 529 हो गई है. इंदौर में मरीजों कीं सख्या सबसे ज्यादा 281 है . वहीं भोपाल में आंकड़ा 131 , जबलपुर में नौ, ग्वालियर छह, उज्जैन में 15, मुरैना में 13, खरगोन में 14, बड़वानी में 14, विदिषा 13, होशंगाबाद 10, खंडवा छह, देवास तीन, शिवपुरी, श्योपुर व छिंदवाड़ा में दो-दो और बैतूल, धार, रायसेन, सागर, शाजापुर, मंदसौर, रतलाम व अन्य राज्य से आए एक-एक मरीजों के नमूनें पॉजिटिव पाए गए हैं.

health corona madhya-pradesh corona-virus covid19
Advertisment