मध्य प्रदेश में कोरोना के 73 नए मामले आने से मचा हड़कंप, संक्रमितों की कुल संख्या 2788

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत की संख्या में छह की बढ़ोत्तरी हुई है और मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 151 हो गई है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
covid 19

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमित मरीजों और बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. राज्य में शनिवार को 73 नए मामलों के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2788 हो गई है. वहीं मरने वालों की तादाद 151 हो गई है. अस्पताल से 624 मरीज स्वस्थ होकर घरों को जा चुके हैं. राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन में बताया गया है कि राज्य में 73 नए मरीजों के साथ कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2788 हो गई है. इंदौर में मरीजों की संख्या 1545 हो गई है. वहीं भोपाल में 526, जबलपुर में 92, उज्जैन में 147, मुरैना में 16, खरगोन में 77, बड़वानी में 24 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.

Advertisment

अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए

यह भी पढ़ें- लॉकडाउन में बच्चों के साथ क्रिकेट खेलते कांग्रेस विधायक का VIDEO VIRAL, FIR दर्ज

छिंदवाड़ा पांच, विदिशा 13, होशंगाबाद 35, खंडवा 47, देवास 24, रतलाम 16, धार में 51, रायसेन में 57, मंदसौर 35, आगर मालवा में 12, बुरहानपुर में 18, शाजापुर सात, सागर में पांच, ग्वालियर में पांच व श्योपुर चार, अलिराजपुर व हरदा, शहडोल में तीन-तीन व, शिवपुरी, रीवा, अनूपपुर व टीकमगढ़ में दो-दो और डिंडोरी, बैतूल, अशोकनगर, कटनी में एक मामले तथा अन्य राज्य से आए दो मरीजों के नमूने पॉजिटिव पाए गए हैं.

रने वाले मरीजों की कुल संख्या 151 हो गई

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के किस जिले में अब तक कितने कोरोना वायरस के मरीज मिले, जानिए यहां

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, मौत की संख्या में छह की बढ़ोत्तरी हुई है और मरने वाले मरीजों की कुल संख्या 151 हो गई है. अब तक इंदौर में 74, भोपाल में 15, उज्जैन में 27, खरगोन व देवास में सात-सात मौतें हुई हैं. वहीं अब तक 624 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 229 हैं. वही भोपाल में 212 मरीज स्वस्थ हुए हैं.

Medical Staff corona Shivraj singh chauha madhya-pradesh
      
Advertisment