/newsnation/media/post_attachments/images/2020/01/05/death-body-15.jpg)
प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)
Coronavirus (Covid-19): मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस (Corona Virus) से अब तक 72 मरीजों की मौत हो चुकी है और संक्रमित लोगों की संख्या 1407 हो गई है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार को जारी बुलेटिन के अनुसार, मरीजों (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) की संख्या 1407 हो गई है. वहीं मौत का आंकड़ा 72 हो गया है. इसके अलावा 131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. अब तक इंदौर में 50, उज्जैन व भोपाल में छह-छह, खरगोन में तीन और देवास में पांच व छिंदवाड़ा और मंदसौर में एक-एक मौत हुई है. अब तक 131 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा इंदौर से 71 और भोपाल से 31 हैं.
यह भी पढ़ें- COVID 19: Corona ने अब मुरादाबाद के डॉक्टर की ली जान, कई दिनों से थे वेंटिलेटर पर
कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार- शिवराज
वहीं दूसरी तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj singh chauhan) ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है. बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज ठीक होकर घर रवाना हो रहे हैं. अर्थव्यवस्था को गति देने के लिए केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोमवार से निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा. आधिकारिक जानकारी के अनुसार, चौहान ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति और व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि राज्य में स्थितियां सुधर रही हैं.
यह भी पढ़ें- व्यापारी बिना पास के बेच रहा था सामान, दुकान बंद कराने गए SHO सहित चार पुलिसकर्मी को कर दिया 'लॉकडाउन'
भोपाल में 31 संक्रमित मरीज और इंदौर में 71 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर आ गए
शनिवार तक भोपाल में 31 संक्रमित मरीज और इंदौर में 71 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर आ गए हैं. इसी प्रकार, ग्वालियर और शिवपुरी में अब एक भी स्थानीय कोविड पॉजिटिव मरीज नहीं है. शनिवार को भोपाल के 193 सैम्पल की रिपोर्ट निगेटिव आई हैं. प्रदेश के 50 प्रतिशत से अधिक जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्त हैं. बैठक में बताया गया कि शिवपुरी, छिंदवाड़ा एवं ग्वालियर जिलों में गत 13 दिनों से एक भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव नहीं आया है. इसी प्रकार, विदिशा में नौ दिन से, मुरैना में आठ दिन से तथा टीकमगढ़ में पिछले पांच दिनों से एक भी कोरोना टेस्ट पजिटिव नहीं आया है. जिलों में स्थितियां सुधर रही हैं.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us