मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक बार फिर मानवता और रिश्तों को तार तार करने का मामला सामने आया है. अमदरा थाना क्षेत्र विनायक गांव में एक 6 वर्षीय मासूम से दरिंदगी की गई है. मासूम से दरिंदगी करने वाला रिश्ते का भाई है. इसमें जम्मेदारों की संवेदनहीनता यह रही कि उनकी लापरवाही के चलते मासूम रात भर दर्द से तड़पती रही. मासूम को इलाज के लिए कटनी जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, हालत गंभीर होने के चलते मासूम को जबलपुर किया रिफर किया गया है, जहां पर उसका इलाज जारी है.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के मध्य प्रदेश को कर्नाटक बनाने के मंसूबे पर फिरा पानी! जानिए कैसे हुआ ऐसा
घटना गुरुवार रात की है, जहां 15 वर्षीय एक नाबालिक लड़के ने अपने चाचा की 6 साल की बेटी को घर पर ही अपनी हवस का शिकार बना लिया. बच्ची के चीखने चिल्लाने पर मामले का खुलासा हुआ. दर्द से पीड़ित बच्ची को आनन फानन में नजदीक होने पर कटनी जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया. इस मामले में पुलिस की लापरवाही और अस्पताल प्रबंधन की संवेदनहीनता नजर आई.
सूचना के बाद भी अमदरा थाना पुलिस समय पर नहीं पहुंची. दूसरे जिला और थाना का मामला होने के बाद कटनी पुलिस भी इसे लेकर उदासीन रही. जिससे गंभीर घायल बच्ची को रेफर करने के बाद भी जबलपुर नहीं ले जाया जा सका. रात भर वह कटनी जिला अस्पताल में पड़ी रही. मीडिया के हस्तक्षेप के बाद मासूम का इलाज शुरू हो पाया. अमदरा थाना के सब इंस्पेक्टर ने तो मामले की जानकारी ही देने से इनकार कर दिया.
यह भी पढ़ें- मिलावटखोरों की सूचना दीजिए और 11 हजार रुपये इनाम पाइए, कमलनाथ सरकार ने किया एलान
इस मामले में एक बार फिर पुलिस की लापरवाही उजागर हुई, हालांकि वरिष्ठ अधिकारी सब ठीक होने का दावा कर रहे हैं. इस मामले में सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल का कहना है कि मामले की जांच जारी है. नाबालिग आरोपी बालक को हिरासत में ले लिया गया है. उन्होंने इस मामले में पुलिस की लापरवाही से इनकार किया है, अलबत्ता उनका कहना है कि इसे लेकर समाज में जागरुकता लाने की जरूरत है.
यह वीडियो देखें-