/newsnation/media/post_attachments/images/2019/12/22/jabalpur-accident-80.jpg)
जबलपुर में भीषण हादसा, बस और ट्रक की टक्कर में 6 लोगों की मौत( Photo Credit : News State)
मध्य प्रदेश के जबलपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया. देर रात बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 से 35 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. घटना जबलपुर के बरगी थाना इलाके में हुई.
यह भी पढ़ेंः बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर स्पाइस जेट की 'खराब मेजबानी' पर हुईं नाराज
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई निजी यात्री बस पवन ट्रेवल्स की थी, जो कटनी से बालाघाट की ओर जा रही थी. शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को बरगी थाना क्षेत्र में सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई. ट्रक से टकराने के बाद बस पलट गई. टक्कर इतनी भयंकर थी की बस के परखच्चे उड़ गए. बस में सवार यात्री घबराकर चिल्लाने लगे थे, तेज आवाज सुनकर ग्रामीण वहां पहुंचे और लोगों की मदद करने में जुट गए.
यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : पीएम मोदी की योजना में अधिकारियों ने मारी सेंध, सामने आया बड़ा घोटाला
स्थानीय लोगों ने आनन फानन में पुलिस को घटना की सूचना दी. जिसके बाद पुलिस और एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को अस्पताल के लिए भेजा गया. बस के अंदर बुरी तरह से फंसे लोगों को निकालने के लिए पुलिस और ग्रामीणों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों ने बाद में दम तोड़ दिया. इस हादसे में 30 से 35 लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है.
Source : News Nation Bureau