मध्य प्रदेश में 54 अंतर्राज्यीय जांच चौकियां बंद

मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अन्तर्गत विगत पांच वर्षों में 2,693 कृषकों को 50 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई है. उन्होंने बताया है कि कृषि विपणन पुरस्कार योजनान्तर्गत विगत पांच वर्षों में 4517 कृषकों को पांच करोड़ 18 लाख रुपये प्रदान क

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
check posts closed in Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश में 54 अंतर्राज्यीय जांच चौकियां बंद( Photo Credit : @IANS)

मध्य प्रदेश में किसानों के हितों को ध्यान में रखकर कृषि उपज मंडियों द्वारा संचालित 54 अन्तर्राज्यीय जांच चौकियों को बंद कर दिया गया है. आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी के अनुसार, राज्य कृषि विपणन बोर्ड द्वारा प्रदेश की 259 कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से 7,210 कृषकों को 55 करोड़ 55 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई है. मंडी बोर्ड द्वारा कृषकों के हित में कृषि उपज मंडियों द्वारा संचालित 54 अन्तर्राज्यीय जांच चौकियों को बंद कर दिया गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें : सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों के सेवा न देने पर 1 करोड़ का जुर्माना

राज्य कृषि विपणन बोर्ड की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना अन्तर्गत विगत पांच वर्षों में 2,693 कृषकों को 50 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि उपलब्ध कराई है. उन्होंने बताया है कि कृषि विपणन पुरस्कार योजनान्तर्गत विगत पांच वर्षों में 4517 कृषकों को पांच करोड़ 18 लाख रुपये प्रदान किये गये हैं.

यह भी पढ़ें : क्रेडिट कार्ड के बिल से तंग आकर शख्स ने उठाया खौफनाक कदम, पत्नी को लिखा ये मैसेज

मुख्यमंत्री कृषक भोजन योजनान्तर्गत प्रदेश की कृषि उपज मंडी समितियों में रियायती दर पर पांच रुपये प्रति थाली किसानों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं मंडी फीस की दर भी एक रुपये पचास पैसे से घटाकर पचास पैसे कर दी गई है.

Source : IANS

मध्य प्रदेश अरविंद केजरीवाल 54 साल चौकियां बंद 54 interstate check posts closed madhya-pradesh check posts check posts closed in Madhya Pradesh
      
Advertisment