/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/13/shahdolsoilcollapsed-50.jpg)
Shahdol Soil Collapsed( Photo Credit : (फोटो-ANI))
महामारी कोरोना के बीच मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बेहद ही दर्दनाक खबर सामने आ रही हैं. यहां मिट्टी की खदान धंसने से 5 लोगों की मौत हो गई , जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं इस खदान में दर्जनों लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. कलेक्टर सत्येंद्र सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ला घटनास्थल पर मौजूद हैं. वहीं गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. वहीं पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है. इसके लिए जेसीबी मशीनों की मदद ली जा रही है. खदान में फंसे लोगों की सही संख्या जानने के लिए पुलिस जांच में जुटी हुई है.
Five people lost their lives & at least three others sustained injuries after a mound of soil collapsed at a quarry in Beohari area of Shahdol district in Madhya Pradesh. More details awaited. pic.twitter.com/ktDQ42T7pH
— ANI (@ANI) June 13, 2020
इस दुखद हादसे पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जाहिर करते मृतकों के परिवार को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने शहडोल जिले में खदान में हुई दुर्घटना में श्रमिकों की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया और जिला प्रशासन को मृत श्रमिकों के परिवारों को तत्काल 4-4 लाख रुपए आर्थिक सहायता तथा घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिये।
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) June 13, 2020
पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी दर्दनाक इस हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, 'शहडोल ज़िले के ब्यौहारी में छुही मिट्टी खदान धसने से 5 मज़दूरों की मौत के बेहद दुखद हादसे की जानकारी मिली है. कई मजदूर घायल हुए हैं. पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएं व घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना है.'
शहडोल ज़िले के ब्यौहारी में छुही मिट्टी खदान धसने से 5 मज़दूरों की मौत के बेहद दुखद हादसे की जानकारी मिली है।
कई मज़दूर घायल हुए है।
पीड़ित परिवारों के प्रति शोक संवेदनाएँ व घायलों
के शीघ्र स्वस्थ होने की ईश्वर से कामना।
1/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 13, 2020
बताया जा रहा है कि निजी जमीन पर यह खदान अवैध रूप से चलाई जा रही थी. कई गांव वाले यहां से मिट्टी निकाल कर जमा करते थे. इसके बाद अवैध रूप से व्यापारियों इसे ले जाते थे. छुई का इस्तेमाल पेंट बनाने में किया जाता है.
Source : News Nation Bureau