मध्य प्रदेश के उज्जैन में भीषण सड़क हादसा हो गया है. इस हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई है. जबकि एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने मामले में कार्रवाई शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में एक और 'बैटमेन', आकाश के बाद अब इस बीजेपी नेता बैट लेकर अधिकारी को धमकाया
बताया जा रहा है कि एक अर्टिगा कार अजमेर से तराना की ओर आ रही थी. उज्जैन में कायथा आश्रम के पास कार अचानक निजी बस में जा घुसी. इस घटना में एक ही परिवार के 5 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया है. जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है.
यह भी पढ़ें- 4 साल पहले लापता हुआ युवक मिला पाकिस्तान की जेल में, ऐसे चला पता
यह हादसा इतना भयंकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया और घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
यह वीडियो देखें-