अब 40 साल तक की उम्र के लोग कर सकेंगे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
अब 40 साल तक की उम्र के लोग कर सकेंगे सरकारी नौकरी के लिए आवेदन

फाइल फोटो

मध्यप्रदेश सरकार ने शासकीय सेवाओं में सीधी भर्ती से भरे जाने वाले पदों पर नियुक्ति के लिए तय अधिकतम उम्र-सीमा में संशोधन के आदेश जारी किए हैं. अब अधिकतम 40 वर्ष तक की उम्र के लोग परीक्षा में हिस्सा ले सकेंगे. राज्य शासन की ओर से सभी विभागों को गुरुवार को जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि खुली प्रतियोगिता में लोक सेवा आयोग के माध्यम से राजपत्रित, अराजपत्रित और कार्यपालक से भरे जाने वाले पदों के लिए आयु 21 से 40 वर्ष होगी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- भारतीय सेना में 78,291 पद खाली, भविष्य में नौकरी के लिए रहे तैयार

लोक सेवा आयोग की परिधि से बाहर के तृतीय और चतुर्थ श्रेणी पदों के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रहेगी. वहीं अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिलाओं आदि के लिए अधिकतम आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट रहेगी.

यह भी पढ़ें- RRB NTPC 2019 Recruitment: जल्द जारी होंगे एनटीपीसी भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड, जानें कितनी मिलेगी सैलरी

आदेश के अनुसार, मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग से भरे जाने वाले इन वर्गो के लिए उम्र-सीमा 21 से 45 वर्ष और लोक सेवा आयोग की परिधि के बाहर के पदों पर 18 से 45 वर्ष की उम्र सीधी भर्ती के पदों पर नियुक्ति के लिए निर्धारित की गई है. पिछले महीने 10 जून को सरकार ने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का हवाला देते हुए राज्य और राज्य से बाहर के अभ्यर्थियों के लिए लोकसेवा आयोग की परीक्षा में अधिकतम उम्र-सीमा 35 वर्ष कर दी थी.

यह वीडियो देखें- 

government jobs madhya-pradesh sarkari jobs bhopal cm kamalnath
      
Advertisment