मध्य प्रदेश में कुपोषण से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. श्योपुर जिले में कुपोषण से एक और बच्चे की मौत हो गई है. शनिवार को कराहल परियोजना के निचली खोरी इलाके में कुपोषण से पीड़ित 9 महीने के बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे की पहचान सुमित के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सुमित को NRC में भर्ती कराया गया था, लेकिन उसकी सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ.
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में एक और 'बैटमेन', आकाश के बाद अब इस बीजेपी नेता बैट लेकर अधिकारी को धमकाया
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले 15 दिनों में श्योपुर जिले में ही कुपोषण से 3 बच्चों की मौत हो गई है. 13 जून को भी कराहल इलाके में दो बच्चों की मौत हुई थी. 16 महीने के समीर और महेश आदिवासी के 4 महीने के कुपोषण से मौत हो गई. लेकिन इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग चुप्पी साधे हुए है.
यह भी पढ़ें- जनसुनवाई के दौरान ही सिगरेट पीने लगे प्रभारी मंत्री, हो गए वायरल
अहम बात यह है कि राज्य में बढ़ते कुपोषण को कम करने के लिए राज्य सरकार की योजना कारगर नहीं हो पा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार, राज्य की विशेष तौर पर पिछड़ी इन तीन जनजातियों की लगभग 60 फीसदी महिलाएं और बच्चे कुपोषण का शिकार हैं.
यह वीडियो देखें-