MP में पहली बार कोरोना के 4 केस पॉजिटिव मिले, जबलपुर में मचा हड़कंप, हाई अलर्ट

जिला प्रशासन ने जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में इन्हें भर्ती करवाया है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
demo photo

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना (Corona Virus) के कहर की बड़ी खबर आ रही है. मध्य प्रदेश के जबलपुर में कोरोना के 4 केस पॉजिटिव सामने आए हैं. इस मामले के सामने आने से शहर में हड़कंप मच गया है. जांच के दौरान चारों लोग संक्रमित पाए गए हैं. इन मरीजों को आइसोलेट किया गया है. जिला प्रशासन ने जबलपुर के विक्टोरिया हॉस्पिटल में बने आइसोलेशन वार्ड में इन्हें भर्ती करवाया है. कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद जबलपुर (Jabalpur) में हाई अलर्ट है. इसके साथ ही सामूहिक आयोजन पर भी रोक लगा दी गई है. मां नर्मदा की आरती पर भी रोक लगा दी गई है. शहर के सभी मॉल को भी बंद करने के आदेश दिए गए हैं. जबलपुर में अभी अघोषित शटडाउन जैसे हालात दिख रहे हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- सोनिया गांधी से दिल्ली में मुलाकात करेंगे कमलनाथ, कांग्रेस के बागी विधायक मिलेंगे सिंधिया से 

हेल्पलाइन नंबर जारी

बताया जा रहा है कि पुलिस ने दुकानों को दो दिनों तक बंद करने की अपील की है. वहीं, जिले के एसपी और सारे थाना प्रभारी राउंड पर बताए जा रहे हैं. जबलपुर में कोरोना से मरीज मिलने की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने जरूरी कदम उठाए हैं. इसके साथ ही आम लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं. अगर आपको इससे संबंधित कोई भी जानकारी या मदद की जरूरत हो तो आप 0761- 2623925, 0761-2621650 और 7000038938 नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय रेल ने शनिवार को कई रेलगाड़ियां रद्द कर दी हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, कनिका कपूर की पार्टी में हुए थे शामिल

709 ट्रेनें कैंसल

रेलवे ने आज 709 ट्रेनें कैंसल कर दी. इसमें 584 रेलगाड़ियां पूरी तरह रद्द की गई हैं, जबकि 125 ट्रेनों को आंशिक रूप से कैंसल किया गया है. ध्यान रहे कि कोरोना वायरस की वजह से आज रात से रविवार रात तक देश में रेल यातायात ठप रहेगा. पीएम मोदी के 'जनता कर्फ्यू' के पालन के आह्वान के मद्देनजर रेल मंत्रालय ने शनिवार रात 12 बजे से रविवार रात 10 बजे के बीच देश में रेल यातायात को पूरी तरह बंद रखने का फैसला लिया है. इस दौरान पहले से जो ट्रेनें चल रही हैं, उनको रास्ते के स्टेशनों पर रोक लिया जाएगा और यात्रियों को प्रतीक्षालयों में रखा जाएगा. इस दौरान मुंबई, कोलकाता, चेन्नई और दिल्ली जैसे महानगरों में लोकल ट्रेनों का संचालन भी अत्यंत सीमित रहेगा.

https://www.newsstate.com/topic/corona-virus-news

Jabalpur corona madhya-pradesh high-alert corona-virus
      
Advertisment