/newsnation/media/post_attachments/images/2019/07/15/bhopal-kidnapping-74.jpg)
अगवा वरुण मीना (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 3 साल के बच्चे का संदिग्ध परिस्थितियों में अपहरण हो गया. एसयूवी सवार तीन युवकों पर बच्चे को अगवा करने संदेह जताया जा रहा है. वहीं बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है. बच्चे की तलाश के लिए 5 थानों की पुलिस को लगाया गया है. हालांकि अभी तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
यह भी पढ़ें- ...तो इस डर की वजह से कर्नाटक को संकट से उबारने नहीं गए कमलनाथ
यह घटना राजधानी भोपाल के कोलार इलाके के बैरागढ़ चीचली की है. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 3 साल का बच्चा वरुण मीना अपने घर से चॉकलेट लेने के लिए निकला था, फिर वापस लौटकर नहीं आया. बच्चे के अपहरण की सूचना मिलने के बाद परिजनों में हाहाकार मच गया. वहीं इस घटना से पूरे इलाके के लोगों में दहशत का माहौल बन गया.
बच्चे के अगवा होने की सूचना पर स्थानीय विधायक रामेश्वर शर्मा भी उसके घर की ओर दौड़ पड़े. विधायक ने परिजनों से मामले की जानकारी ली और डीआईजी भोपाल इरशाद वली से पूरी घटना पर चर्चा की. इसके बाद वरुण की सकुशल वापसी के लिए 5 थानों की पुलिस को सर्चिंग अभियान में लगाया गया है. साथ ही विधायक शर्मा ने बढ़ते अपराधों एवं अपराधियों पर पुलिस को सतर्क रहने को कहा है.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में दो स्थानों पर हुए हादसों में तालाब में डूबने से 7 बच्चों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने सरकार पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'कमलनाथ सरकार का प्रशासनिक नियत्रंण केवल तबादलों तक सीमित है. सरकार की नाक के नीचे अबोध बच्चों का अपहरण और बच्चियों से बलात्कार की घटना घटित हो रही हैं.'
दिनदहाड़े राजधानी #भोपाल के नगर निगम सीमा में अबोध बालक 3 वर्षीय वरुण मीना के अपहरण की घटना अत्यंत ही पीड़ादायक है , @OfficeOfKNath सरकार का प्रशासनिक नियत्रंण केवल तबादलो तक सीमित है सरकार की नाक के नीचे अबोध बच्चो का अपहरण ओर बच्चियों से बालात्कार की घटना घटित हो रही है ।
— Gopal Bhargava (Leader of Opposition) (@bhargav_gopal) July 15, 2019
यह वीडियो देखें-