टोल बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हुई टाटा सूमो, 3 लोगों की मौत

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए.

इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
टोल बचाने के चक्कर में हादसे का शिकार हुई टाटा सूमो, 3 लोगों की मौत

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के बैतूल में रविवार की रात टोल बचाने के चक्कर में एक टाटा सूमो वाहन बड़े हादसे का शिकार हो गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई. जबकि 8 लोग घायल हो गए, जिनमें से 5 की हालत गंभीर बनी हुई है. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना बैतूल नागपुर हाइवे नम्बर-47 पर सांपना बांध के पास घटी.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कार से टकराई दूसरी कार तो IB ऑफिसर ने ड्राइवर पर तान दी रिवॉल्वर और फिर कर दिया ऐसा

बताया जा रहा है कि बोरदेही थाना इलाके के श्रद्धालु चिचोली के पास चंडी दरबार से मत्था टेक कर वापस हो रहे थे. निजी जीप में सवार ये लोग टोल प्लाजा से न होकर बाईपास से निकल कर हाईवे पर पहुंच गए. जहां नागपुर की ओर से आ रहे ट्रक से टाटा सूमो की टक्कर हो गई. इस हादसे में तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. जबकि अन्य 8 लोग घायल हो गए.

यह भी पढ़ें- ट्रेनों में मसाज की सुविधा शुरू होने से पहले ही बंद, जानिए क्यों हुआ ऐसा

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. जहां उसने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया. चौकी प्रभारी सुरेंद्र ने बताया कि यह सभी लोग चंडी दरबार में पूजा करके वापस लौट रहे थे, तभी फोरलेन पर ट्रक ने टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

यह वीडियो देखें- 

Betul Road Accident madhya-pradesh Crime news
Advertisment