मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बम ब्लास्ट, हादसे में 3 लोगों की मौत, एक जख्मी

एक अनुपयोगी बम को तोड़कर उससे धातु निकालने की कोशिश के दौरान यह विस्फोट हुआ.

एक अनुपयोगी बम को तोड़कर उससे धातु निकालने की कोशिश के दौरान यह विस्फोट हुआ.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के शिवपुरी में बम ब्लास्ट, हादसे में 3 लोगों की मौत, एक जख्मी

प्रतीकात्मक तस्वीर

मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक अनुपयोगी बम को तोड़कर उससे धातु निकालने की कोशिश के दौरान सोमवार को हुए विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया है. यह हादसा हिम्मतपुरा पुलिस चौकी क्षेत्र में हुआ है.

Advertisment

यह भी पढ़ें- बेटे की करतूत पर कैलाश विजयवर्गीय बोले- आकाश अभी कच्चा खिलाड़ी है

पुलिस के अनुसार, मसूदा गांव निवासी श्याम जाटव अपने घर के पास स्थित सेना के फील्ड फायरिग रेंज से रविवार को एक पुराना बम उठा लाया था. सोमवार को इस बम से पीतल व अन्य धातु निकालने के दौरान अचानक उसमें विस्फोट हो गया, जिसमें श्याम जाटव (55), और उसकी बेटी सुखदेवी (30) तथा सुखदेवी की मासूम बेटी आशिकी जाटव (दो) की मौत हो गई. विस्फोट में एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हिम्मतपुर चौकी के प्रभारी संजीव पवार ने संवाददाताओं को बताया कि श्याम जाटव बम से पीतल व अन्य धातु निकाल रहा था, तभी अचानक विस्फोट हो गया. इस विस्फोट में श्याम जाटव के अलावा उसकी पुत्री सुखदेवी जाटव और एक मासूम बालिका आशिकी जाटव की मौत हो गई. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री कमलनाथ की OSD प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव के खिलाफ केस दर्ज, धमकाने का आरोप

मृतक श्याम जाटव के पुत्र ईदल जाटव ने बताया कि उनके पिता रविवार शाम फील्ड फायरिग रेंज से यह पुराना बम लेकर आए थे और उसमें से पीतल निकाल रहे थे. इसी दौरान बम फट गया. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है.

यह वीडियो देखें- 

Bomb Blast madhya-pradesh Shivpuri
      
Advertisment