हमीदिया अस्पताल में बिजली बाधित होने से 3 कोरोना पीड़ित की मौत, सीएम ने दिए जांच के आदेश

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बीती रात बिजली चले जाने से तीन मरीजों की मौत हो गई. बैकअप के लिए इस्तेमाल होने वाले जनरेटर भी ज्यादा देर तक नहीं चल सका. जिसके चलते तीनों मरीज कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गयी.

author-image
Avinash Prabhakar
New Update
shivraj

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ( Photo Credit : File)

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बीती रात बिजली चले जाने से तीन मरीजों की मौत हो गई. बैकअप के लिए इस्तेमाल होने वाले जनरेटर भी ज्यादा देर तक नहीं चल सका. जिसके चलते तीनों मरीज कोरोना पीड़ित मरीजों की मौत हो गयी. बता दें की तीनों कोरोना संक्रमित वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.

Advertisment

इस घटना के बाद शनिवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए. मुख्यमंत्री ने घटना को गंभीर लापरवाही करार देते हुए संभागायुक्त को इसकी जांच कर शाम तक रिपोर्ट देने को कहा है. शिवराज सिंह चौहान ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. साथ ही चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने घटना से संबंधित अधिकारी को निलंबित कर दिया है, जबकि बाकी जिम्मदारों को नोटिस जारी किए गए हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस लापरवाही के लिए जिम्मेवार किसी भी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. 

हमीदिया अस्पताल में शुक्रवार शाम को कोरोना यूनिट की बिजली डेढ़ घंटे चली गई. इसके बाद जनरेटर ने भी दस मिनट के बैकअप के बाद दम तोड़ दिया. जिसके चलते हाईफ्लो सपोर्ट पर चल रहे 2 मरीजों की मशीनें बंद हो गईं. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हमीदिया में लापरवाही के कारण अभी तक 3 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इस वार्ड में कोरोना के 64 मरीज भर्ती थे. इनमें 11 गंभीर थे, जिन्हें आईसीयू वार्ड में रखा गया था.

Source : News Nation Bureau

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान Hamidiya Hospital Bhopal MP CM Shivraj Singh Chauhan
      
Advertisment