ग्वालियर में महिला के स्तन से निकला 20 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

मुरैना जिले के मुरैना गांव की रहने वाली रुबीना पिछले 1 साल से दाएं स्तन में दर्द से परेशान थी और उन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही थी.

मुरैना जिले के मुरैना गांव की रहने वाली रुबीना पिछले 1 साल से दाएं स्तन में दर्द से परेशान थी और उन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही थी.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
ग्वालियर में महिला के स्तन से निकला 20 किलो का ट्यूमर, डॉक्टर्स भी हुए हैरान

फाइल फोटो

ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में एक बड़ी सर्जरी की गई है, जिसमें स्तन से 20 किलो का ट्यूमर निकाला गया है. इतना बड़ा ट्यूमर किसी मरीज के स्तन में पहली बार पाया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि हजारों की संख्या में कहीं एक इस तरह की सर्जरी के केस आते हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें- जिस मकान के लिए आकाश विजयवर्गीय ने चलाया था बल्ला, अब उसे नगर निगम ने ढहा दिया

जयारोग्य अस्पताल में 20 किलो ट्यूमर की ये पहली सर्जरी थी. डॉक्टरों का कहना है कि अमूमन 5 से 10 या 12 किलो के ट्यूमर तो निकाले हैं, लेकिन 20 किलो वजन का ट्यूमर पहली बार निकाला गया है. इस ऑपरेशन में शामिल डॉ अनुराग चौहान, डॉक्टर फैजल मिराज, डॉक्टर चंद्रकला और डॉक्टर मुकेश ने अपने करियर की सबसे बड़ी टयूमर सर्जरी की है.

यह भी पढ़ें- समय पर नहीं मिली एबुलेंस तो महिला ने रिक्शे में ही बच्चे को जन्म दिया

मुरैना जिले के मुरैना गांव की रहने वाली रुबीना पिछले 1 साल से दाएं स्तन में दर्द से परेशान थी और उन्हें चलने फिरने में परेशानी हो रही थी. ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में जब उन्होंने डॉक्टरों से संपर्क किया तो जांच के बाद यह पाया गया कि कि उन्हें फाइलॉड ट्यूमर है. इसके बाद डॉक्टरों ने बिना देर किए थे ऑपरेशन किया. आधा दर्जन डॉक्टरों ने मिलकर सफल ऑपरेशन किया.

यह वीडियो देखें- 

madhya-pradesh Gwalior tumor Gwalior Hospital breast tumor
      
Advertisment