शिक्षक सम्मान समारोह में प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 2 अफसर निलंबित, राज्यपाल ने जताई थी नाराजगी

भोपाल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्रोटोकॉल का पालन न करने पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय रवैए पर राज्यपाल लालजी टंडन ने नाराजगी जताई थी.

भोपाल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्रोटोकॉल का पालन न करने पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय रवैए पर राज्यपाल लालजी टंडन ने नाराजगी जताई थी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
शिक्षक सम्मान समारोह में प्रोटोकॉल के उल्लंघन पर 2 अफसर निलंबित, राज्यपाल ने जताई थी नाराजगी

लालजी टंडन (फाइल फोटो)

भोपाल में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में प्रोटोकॉल का पालन न करने पर शिक्षा विभाग के दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. विभागीय रवैए पर राज्यपाल लालजी टंडन ने नाराजगी जताई थी. राजधानी स्थित प्रशासन अकादमी में शुक्रवार को राज्यस्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था.

Advertisment

इस समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल टंडन थे. इस कार्यक्रम में देरी हुई और शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया. सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार, शिक्षा विभाग ने प्रोटोकॉल का पालन न किए जाने को लापरवाही और पदीय दायित्वों की अवहेलना मानते हुए उपसंचालक बी. बी. सक्सेना और जिला शिक्षा अधिकारी के पी. एस. तोमर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. समन्वय अधिकारी व प्रगत शैक्षिक संस्थान भोपाल के प्राचार्य धीरेन्द्र चतुर्वेदी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.

Source : आईएएनएस

Madhy Pradesh News Lalji Tondon hindi news
Advertisment