मध्य प्रदेश में कोरोना के 116 नए मरीज, 11 लोगों की मौत, 3457 मरीज संक्रमित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3341 से बढ़कर 3457 हो गई है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
Corona

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या और मौत के आंकड़े बढ़ने का दौर जारी है. राज्य में शनिवार को 116 नए मरीज सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या 3,457 हो गई. कोराना से और 11 लोगों की मौत के साथ मरने वालों की संख्या 211 तक पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 3341 से बढ़कर 3457 हो गई है. इंदौर में सबसे ज्यादा 1,780 मरीज वायरस का संक्रमण झेल रहे हैं. राजधानी भोपाल में 704, जबलपुर में 119, उज्जैन में 227, मुरैना में 22, खरगोन में 81, बड़वानी में 26, छिंदवाड़ा में 5, विदिशा में 13, होशंगाबाद में 36, खंडवा में 56, देवास में 36, रतलाम में 23, धार में 79, रायसेन में 64, शाजापुर में 8, मंदसौर में 51 लोग संक्रमित हैं.

Advertisment

इसी तरह आगर मालवा में 13, बुरहानपुर में 47, शाजापुर में 7, सागर में 6, ग्वालियर में 17, नीमच में 10, श्योपुर में 4, अलिराजपुर, हरदा, अनूपपुर, शिवपुरी, टीकमगढ़ व शहडोल में तीन-तीन, रीवा व सतना में दो-दो और अशोकनगर, बैतूल, डिंडोरी, पन्ना, भिंड, झाबुआ, सीहोर व गुना में एक-एक मरीज कोराना पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य बुलेटिन के ब्यौरे के अनुसार, मौतों की संख्या में 11 और मामले जुड़ गए. राज्य में कोराना से अब तक 211 मौतें हो चुकी हैं. अब तक इंदौर में 87, भोपाल में 29, उज्जैन में 45, खरगोन में 8, खंडवा व देवास में 7-7 मौतें हुई हैं. राहत की बात यह कि अब तक 1480 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. सबसे ज्यादा इंदौर में 732 लोग स्वस्थ हुए हैं. राजधानी भोपाल में 377 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से अपने घर लौट गए हैं.

Source : IANS/News Nation Bureau

madhya-pradesh
      
Advertisment