नहर में बहता दिखा लड़के का शव, पुलिस ने शुरू की जांच तो सामने आई दिल दहला देने वाली हकीकत

सत्यम के लापता होने से पहले उसके परिजन ने पुरानी दुश्मनी रखने वालों पर उसके किडनेप करने का शक जाहिर किया था.

सत्यम के लापता होने से पहले उसके परिजन ने पुरानी दुश्मनी रखने वालों पर उसके किडनेप करने का शक जाहिर किया था.

author-image
Sunil Chaurasia
एडिट
New Update
नहर में बहता दिखा लड़के का शव, पुलिस ने शुरू की जांच तो सामने आई दिल दहला देने वाली हकीकत

प्रतीकात्मक तस्वीर

ग्वालियर में रिश्तेदारों ने ही एक 10वीं के छात्र की हत्या कर दी. जिसके पांच दिन बाद लापता छात्र का शव मुरैना ज़िले के जौरा में एक नहर में बहता हुआ मिला. हत्या किसी और ने नहीं बल्कि नजदीकी रिश्तेदारों ने ही की है.

Advertisment

ग्वालियर में 10वीं के छात्र सत्यम जादौन की हत्या का ये मामला 5 जनवरी का है. कोचिंग जाते समय उसके नजदीकी रिश्तेदार राहुल और सुमित ने अपनी कार में सत्यम को अगवा कर लिया और फिर उसे सबलगढ़ ले गए. जहां एक नहर में उसे धक्का दे दिया, जिससे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बुधवार को राहुल उर्फ विवेक और उसके दोस्त सुमित को राउंडअप किया था, गुरुवार सुबह उसकी निशानदेही पर नहर से सत्यम का शव बरामद किया.

मृतक छात्र सत्यम का शव लगभग 20 किमी दूर नहर में बहता हुआ जौरा पहुंचा. तब इसकी शिनाख्त की गई. पुलिस ने बताया कि गोवर्धन कॉलोनी निवासी जयपाल सिंह जादौन के बेटे सत्यम को राहुल ने कोचिंग जाते समय दीनदयाल नगर रेल पटरियों के पास से अगवा किया था। हत्या के पीछे पैसों का लेनदेन और दूसरे कारण भी बताए जा रहे हैं.

सत्यम के लापता होने से पहले उसके परिजन ने पुरानी दुश्मनी रखने वालों पर उसके किडनेप करने का शक जाहिर किया था. लेकिन सत्यम के मोबाइल की कॉल डिटेल से पता चला कि लापता होने से पहले उसकी रिश्तेदारों से ही बात होती रही है तो पुलिस का शक नजदीकियों पर गहराया.

शक के आधार पर रिश्तेदार राहुल उर्फ विवेक को राउंडअप किया, क्योंकि पांच जनवरी की सुबह विवेक ही सत्यम को कार से कोचिंग छोड़ने गया था. उसके बाद से ही सत्यम लापता था. राहुल उसे कार से उसे कोचिंग तक छोड़ने के बहाने लाया. वारदात में उसके साथ दोस्त सुनीत भी शामिल था। दोनों ने उसे नहर में लाकर फेंक दिया। उसके बाद सत्यम के अपहरण की कहानी सुनाई. पुलिस अभी घटना की तफ्तीश में जुटी है.

Source : News Nation Bureau

Crime news madhya-pradesh murder Case Murder Police Gwalior News Gwalior relative murder
      
Advertisment