/newsnation/media/post_attachments/images/2024/01/28/old-man-33.jpg)
103 year old man( Photo Credit : social media)
103 year old man: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में इन दिनों एक निकाह काफी चर्चा में है. दरअसल, यह निकाह साल 2023 में हुआ मगर इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. निकाह अनोखा है. इसमें दुल्हे की उम्र 103 साल है और दुल्हन की उम्र 49 साल है. भोपाल के रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर ने 103 साल की उम्र में 49 साल की फिरोज जहां से निकाह किया. निकाह बीते साल किया गया था. इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
ये भी पढ़ें: नौवीं बार CM बनने के बाद RJD पर बोले नीतीश कुमार, तेजस्वी यादव कोई काम नहीं कर रहे थे
हबीब नजर की ये तीसरी शादी है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि हबीब नजर एक ऑटो में दुल्हन को निकाह करके वापस अपने घर ले जा रहे हैं. लोग इस दौरान उन्हें बधाई दे रहे हैं. वहीं हबीब मुस्करा कर सबका शुक्रिया अदा कर रहे हैं.
103 साल की उम्र में यह हबीब का तीसरा निकाह है. भोपाल के इतवारा में रहने वाले स्वतंत्रता सेनानी हबीब नजर का पहला निकाह नासिक में हुआ. उनका दूसरा निकाह लखनऊ में हुआ था. उनकी कुछ समय पहले दूसरी पत्नी का इंतकाल हो गया. इसके बाद हबीब ने अकेलेपन को दूर करने के लिए तीसरा निकाह करने का निर्णय लिया.
दरअसल, फिरोज जहां खुद भी अकेले थीं. उनके पति का भी कुछ दिनों पहले इंतकाल हो गया था. फिरोज के अनुसार, वे इस निकाह को लेकर इसलिए मान गईं, क्योंकि हबीब का ख्याल रखने के लिए उनके पास कोई नहीं था.
Source : News Nation Bureau