मध्य प्रदेश में 1000 से ज्यादा चिकित्सा शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश के 13 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के शिक्षक समयबद्घ पदोन्नति और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सामूहिक इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं जबकि एक हजार से ज्यादा चिकित्सक अपने-अपने डीन को इस्तीफे पहले ही सौंप चुके हैं.

मध्य प्रदेश के 13 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के शिक्षक समयबद्घ पदोन्नति और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सामूहिक इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं जबकि एक हजार से ज्यादा चिकित्सक अपने-अपने डीन को इस्तीफे पहले ही सौंप चुके हैं.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश में 1000 से ज्यादा चिकित्सा शिक्षकों ने दिया इस्तीफा

मध्य प्रदेश में 1000 ने ज्यादा चिकित्सा शिक्षकों ने दिया इस्तीफा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मध्य प्रदेश के 13 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के शिक्षक समयबद्घ पदोन्नति और सातवें वेतनमान की मांग को लेकर सामूहिक इस्तीफा देने के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं जबकि एक हजार से ज्यादा चिकित्सक अपने-अपने डीन को इस्तीफे पहले ही सौंप चुके हैं. सरकार की ओर से चिकित्सा शिक्षकों को मनाने के प्रयास जारी हैं, मगर अब तक बात नहीं बन पाई है. मध्य प्रदेश मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के आह्वान पर चिकित्सा शिक्षकों ने इस्तीफे देने शुरू किए हैं. शिक्षकों ने नौ जनवरी से काम बंद करने का ऐलान किया है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश : मेडिकल टीचर्स 9 जनवरी से काम बंद कर करेंगे आंदोलन

अब तक राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों के एक हजार से ज्यादा शिक्षक अपने इस्तीफे संबंधित महाविद्यालयों के डीन को सौंप चुके हैं. वहीं शेष चिकित्सा शिक्षक एक-दो रोज में अपने इस्तीफे सौंप देंगे. राज्य के 13 सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों में 3300 से ज्यादा चिकित्सा शिक्षक हैं. वे समयबद्घ पदोन्नति और वेतनमान की मांग को लेकर आंदोलन की राह पर हैं.

यह भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में ट्रैफिक नियम तोड़ने पर केंद्र के नियमों के हिसाब से नहीं लगेगा फाइन

आंदोलनकारी चिकित्सा शिक्षकों का कहना है कि प्रदेश सरकार चिकित्सा शिक्षकों को एक जनवरी, 2018 से सातवां वेतनमान दे रही है, जबकि दूसरे विभागों में एक जनवरी, 2016 से दिया गया है. समयबद्घ पदोन्नति को लेकर भी कोई निर्णय नहीं हुआ है. आंदोलनकारी चिकित्सा शिक्षकों की गुरुवार को चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. विजय लक्ष्मी साधो और शुक्रवार को जनसंपर्क मंत्री पी. सी. शर्मा से बातचीत हुई, मगर बातचीत बेनतीजा रही है.

Source : News Nation Bureau

madhya-pradesh medical teacher resignation
      
Advertisment