मां की तेरहवीं में शामिल होने दुबई से आए व्यक्ति ने 10 लोगों में कोरोना फैला दिया. व्यक्ति की पत्नी भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है. इस 45 साल के व्यक्ति ने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों से छिपाई थी. अब यह मामला सामने आने के बाद करीब 28 हजार लोगों को आइसोलेशन में रखा गया है. जानकारी के यह मृत्युभोज 20 मार्च को मुरैना में हुआ था और इसमें करीब 1,200 लोग आए थे.
यह भी पढ़ेंः भारत के 274 जिले कोरोना वायरस की चपेट में, अब तक 3374 केस, 267 लोग हुए ठीक
दरअसल, यह व्यक्ति अपनी मां की तेरहवीं करने के लिए 17 मार्च को दुबई से अपने घर मुरैना आया था. उसने अपनी विदेश यात्रा की जानकारी अधिकारियों को नहीं दी थी. उसकी विदेश यात्रा का पता चलने पर इस व्यक्ति एवं उसकी पत्नी की 31 मार्च को कोरोना वायरस के संक्रमण संबंधी जांच की गई. दो अप्रैल को आई रिपोर्ट में वे दोनों संक्रमित पाए गए.
इसके बाद व्यक्ति के संपर्क में आए 10 अन्य लोगों की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई. मुरैना जिला के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी आर सी बांदिल ने बताया कि मुरैना में कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये ये लोग दुबई से लौटे व्यक्ति की मां की तेरहवीं पर दिए गये भोज में शामिल हुए थे.
यह भी पढ़ेंः Corona Lockdown 12th Day LIVE: तबलीगी जमात की वजह से देश में बढ़े कोरोना के मामले, अब तक 3374 केस
उन्होंने कहा कि इस घटना के सामने आने के बाद इससे संबंधित लोगों की जांच के तहत करीब दो दर्जन लोगों को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कर उनके नमूने लिये गये. बांदिल ने बताया कि इस मृत्युभोज में शामिल हुए लोगों और उनसे जुड़े जिले के 27,883 लोगों को उनके घरों पर ही आइसोलेशन में रखा गया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से मृत्युभोज में आये लोगों की मेडिकल टीमों द्वारा सतत निगरानी की जा रही है. इसके अलावा प्रशासन ने इन लोगों के सैकड़ों घरों को संक्रमण मुक्त कराया है. साथ ही ऐसे लोगों की पहचान भी की जा रही है, जो इनके संपर्क में आये हैं.
यह भी पढ़ेंः PM मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति समेत इन्हें किया कॉल, कोरोना वायरस से मुकाबला करने को लेकर की चर्चा
वहीं, सब डिवीजनल मजिस्ट्रेट आर एस बकना ने बताया कि मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने का कारण बना यह 45 वर्षीय व्यक्ति दुबई में एक होटल में काम करता है.
वह अपनी मां के देहांत पर 17 मार्च को दुबई से मुरैना वापस आया था. इसके बाद उसने 20 मार्च को मुरैना में अपनी मां की तेरहवीं रखी थी, जिसमें करीब 1200 लोग खाना खाने आए थे. यहीं से मुरैना में कोरोना वायरस का संक्रमण फैला है. उन्होंने कहा कि अब प्रशासन ने इस संक्रमित व्यक्ति के रिहायशी वार्ड 47 को पूरी तरह से सील कर दिया है.
Source : Bhasha