मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, पिकअप वैन पलटने से 10 की मौत, 20 जख्मी

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के एक बेहद ही भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे ने 10 लोगों की जिंदगियों को खत्म कर दिया. जबकि 20 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.घटना शुक्रवार रात की है.

author-image
nitu pandey
New Update
demo photo

मप्र में पिकअप वाहन के पलटने से 10 लोगों की मौत, 20 घायल( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के एक बेहद ही भयानक सड़क हादसा हुआ. इस हादसे ने 10 लोगों की जिंदगियों को खत्म कर दिया. जबकि 20 लोग जख्मी हो गए. सभी घायलों का इलाज चल रहा है.घटना शुक्रवार रात की है.

Advertisment

पोहरी के पास शुक्रवार रात एक पिकअप वाहन के पलटने से इसमें सवार तीन महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई और 20 अन्य घायल घायल हो गए. शिवपुरी जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि घटना शुक्रवार रात करीब सवा सात बजे उस वक्त हुई, जब संबंधित लोग इस वाहन से राज्य के श्योपुर जिले के उनावद से अपने गांव डोडी वापस लौट रहे थे.

इसे भी पढ़ें:एमपी: पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में कांग्रेस के 3 नेता किए गए निष्कासित

उन्होंने कहा कि इस हादसे में छह लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और चार लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। चंदेल ने बताया कि घटना के तुरंत बाद घायलों को पोहरी एवं शिवपुरी जिला अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि मामले के विस्तृत ब्योरे की प्रतीक्षा है।

Source : Bhasha

मध्य प्रदेश Road Accident सड़क हादसा road accident in madhya pradesh
      
Advertisment