मध्यप्रदेश के दतिया जिले के जिला अस्पताल में सभी मरीजों के लिए एक सिरिंज का इस्तेमाल होने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और 25 गंभीर रूप से बीमार चल रहे हैं। अस्पताल के डॉ. पीके शर्मा ने बताया कि यह घटना नर्सों की लापरवाही के कारण हुई। रिपोर्ट के अनुसार इंजेक्शन देने के 5 से 7 मिनट के अंदर 52 वर्षीय इम्तत सिंह के मौत हो गई। वह जिला उपाध्यक्ष सरनाम सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं।
अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ पीके शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि सभी मरीजों के लिए एक सिंगल सिरिंज का इस्तेमाल किया गया। यह घटना नर्सों की लापरवाही के कारण हुई क्योंकि उन्होंने सिरिंज साफ करने के लिए डिस्टिल्ड वाटर (distilled water) की जगह सामान्य पानी का ही प्रयोग किया।'
यहां पढ़ें देश-दुनिया की बड़ी खबरें- https://www.newsstate.com/
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा, 'हमें शिकायत मिली है कि नर्सों की लापरवाही के कारण मरीजों को गलत इंजेक्शन दिए गए थे। हमें आगे कार्रवाई करने के लिए मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार है और इस मामले में जरूरी जांच चल रही है।'
Source : News Nation Bureau