/newsnation/media/media_files/64hP3RgopqDCgTSd1fMU.jpg)
केरल के कोच्चि एयरपोर्ट में रविवार को हड़कंप मच गया. यहां एक युवक ने जैसे ही कहा कि क्या उसके बैग में बम है वैसे ही CISF जवान एक्टिव हो गये और उसे हिरासत में ले लिया. अधिकारियों का कहना है कि युवक एयर इंडिया फ्लाइट के जरिए कोच्ची से मुंबई जा रहा था. आरोपी की पहचान 42 वर्षीय मनोज कुमार के रूप में हुई है. फिलहाल, उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
कोच्चि हवाई अड्डे की ओर से बयान भी सामने आया है. इसमें कहा गया है कि प्री-एम्बार्केशन सुरक्षा जांच की जा रही थी कि तभी मनोज ने एक सीआईएसएफ अधिकारी से कहा कि क्या उसके बैग में बम है? इतना कहते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता
वहीं, अधिकारी के मन में तमाम सवाल खड़े होने लगे और त्वरित कार्रवाई करने को मजबूर कर दिया. मौके पर सुरक्षा टीम भी पहुंच गई और बम निरोधक दस्ते को बुला लिया. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना AI 682 के उड़ान भरने से पहले हुई.
इसके बाद बम डिस्पोजल स्क्वॉड ने यात्री के केबिन का निरीक्षण किया और बैग की गहन जांच की. इसके बाद मनोज को पुलिस को सौंप दिया. साथ ही एअर इंडिया की फ्लाइट भी अपने तय समय से रवाना हो गई.
बम था या नहीं?
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि यात्री के बैग में सच में बम था या नहीं. लेकिन इस तरह के मामले अकसर आते रहते हैं और इन खबरों से कई बार हड़कंप भी मच जाता है मगर बाद में यह झूठे भी साबित हो जाते हैं.