IND vs ENG: शुभनम गिल ने बर्मिंघम में लगाया दोहरा शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये काम
उपचुनाव में जीत के बाद बेतुके बयान दे रहे केजरीवाल : संजय निरुपम
भारत का केमिकल सेक्टर 2040 तक 1 ट्रिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है : नीति आयोग
असम : गुवाहाटी के खारघुली हिल्स में बुजुर्ग महिला की हत्या के मामले में केयरटेकर और उसकी पत्नी गिरफ्तार
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग नेता मौलाना कौसर हयात का राहुल गांधी और विपक्षी दलों पर तीखा हमला
स्मृति शेष : दो बार के प्रधानमंत्री, जो किराया न चुकाने पर हुए थे बेघर
Jacqueline Fernandez की बढ़ी मुश्किलें, हाईकोर्ट ने 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग केस की याचिका खारिज की
क्या रूस पर यूक्रेन पड़ रहा भारी? मिसाइल हमले में इस खास शख्स को मौत के घाट उतारा
IND vs ENG: शुभमन गिल ने रच दिया नया इतिहास, इंग्लैंड की धरती पर ये कीर्तिमान बनाने वाले बने पहले भारतीय कप्तान

चाकू से वार कर युवक की बेहरमी से हत्या, तीन अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के 6 नबंर में तीन अपराधियों ने चाकू से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है.

गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के 6 नबंर में तीन अपराधियों ने चाकू से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है.

author-image
Rashmi Rani
New Update
murder

फाइल फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

गिरिडीह के पचम्बा थाना इलाके के 6 नबंर में तीन अपराधियों ने चाकू से वार कर एक युवक की निर्मम हत्या कर दी है. मृतक 6 नम्बर का रहने वाला मो. जावेद है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने भण्डारीडीह चांदनी चौक में सड़क जाम कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद डीएसपी संजय राणा, इंस्पेक्टर अनिल कुमार, नागर थाना प्रभारी आरएन चौधरी, पचंबा थाना प्रभारी सौरभ राज समेत भारी संख्या में पुलिस के जवान मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटे हुए हैं. 

Advertisment

घटना के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि 6 नम्बर का रहने वाला मो. जावेद रात करीब एक बजे अखाड़ा देख कर वापस आ रहा था. इसी दौरान जैसे ही जावेद 6 नम्बर मोड़ के पास पहुंचा तो अचानक तीनों अपराधियों ने पहले जावेद को रोक दिया और अचानक जावेद के ऊपर चाकू से वार करना शुरू कर दिया. इसी दौरान जावेद की मौत हो गयी. इधर बताया गया कि तीनों अपराधियों ने इसके पूर्व में भी तीनों अपराधियों ने देर रात को कई लोगों के ऊपर चाकू से वार कर तीन-चार लोगों को घायल किया है. इधर पुलिस तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में भारी जाब्ता तैनात किया गया है. पुलिस आक्रोशित लोगों को समझाने में जुटी हुई है. मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. कई लोगों से पुछताछ की जा रही है तो वहीं, तीनों अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है.

Source : News Nation Bureau

jharkhand-news jharkhand-police Murder giridih news Giridih Police
      
Advertisment